अनारकली कौन थी

नाम (Name) - शरीफउननिस्सा एवं नादिरा बेगम (अनारकली)

माता (Mother Name) - नूर खान अर्गन

पेशा - मुगल दरबार में नृतिका

धर्म - इस्लाम

मृत्यु (Death) - 1599, लाहौर, पाकिस्तान

स्मारक - अनारकली का मकबरा (Tomb of Anarkali)

अनारकली, नादिरा के रुप में ईरान से आईं थी।

वे अपनी सादगी और खूबसूरती के लिए पहचानी जाती थी, उन्हें जो भी एक बार देखता था, उनकी खूबसूरती का कायल हो जाता था।

वहीं जब शहजादे सलीम ने भी पहली बार नादिरा बेगम को मुजरा करते देखा, तब वे भी उनकी सुंदरता के कायल हो गए थे और उन्हें अपना दिल दे बैठे थे।

वहीं बाद में उन्होंने ही अपने मुगल दरबार में नादिरा को अनारकली के नाम से नवाजा था, इसके बाद दोनों का प्रेम परवान चढ़ गया और नादिरा, अनारकली के रुप में इतिहास में प्रसिद्ध हो गईं।