मेहनत एक ऐसी चीज है जो जितना करेगा उसको उतना ही फल मिलेगा

जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा, बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती, जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा !

टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना, बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते, ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी, क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते !

पसीने की स्याही से जो लिखते है, अपने इरादों को, उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते !

मेहनत करने पर मिलेगा फल, आज नहीं तो मिलेगा कल, है हिम्मत तो निकल और चल, तोड़दो साहस से चुनौतियों के दल दल !

मेहनत के दिए जलाये जा, सफलता के परचम लहराए जा, दुःख सुख तो आते रहेंगे जीवन में, तू जीवन को आगे बढ़ाए जा !