अधोलिखित में से किन्हीं छः वाक्यों का अनुवाद संस्कृत में करें।
प्रश्न- अधोलिखित में से किन्हीं छः वाक्यों का अनुवाद संस्कृत में करें।
(क) भारतवर्ष देवों की भूमि है।
(ख) चार भाइयों में राम सबसे बड़े थे।
(ग) बिहार की राजधानी पटना है।
(घ) नदियों में गंगा सबसे पवित्र है।
(ङ) वे सब अपने-अपने घर को चले गये।
(च) वह पढ़कर खेलने चला जाता है।
(छ) जल में मछलियाँ तैरती हैं।
(ज) गोपालक गाँव से घी लाता है।
(झ) राम के साथ लक्ष्मण भी वन गए ।
(ञ) पंचवटी में राक्षसों का साम्राज्य था।
उत्तर –
(क) भारतवर्ष: देवानां भूमिः अस्ति।
(ख) चतुर्षु भ्रातृषु रामः ज्येष्ठतमः आसीत्।
(ग) बिहाररस्य राजधानी पाटलिपुत्रम् अस्ति ।
(घ) नदीषु गंगा पवित्रतमा अस्ति ।
(ङ) ते स्व-स्वगृहम् अगच्छन्।
(च) सः पठित्वा क्रीडनाय मच्छति।
(छ) जले मत्स्याः तरन्ति ।
(ज) गोपालक: ग्रामात् धृतम् आनयति ।
(झ) रामेण संह लक्ष्मणः अपि वनं गतः ।
(ञ) पंचवट्याम् दानवानां साम्राज्यम् आसीत् ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here