कक्षा पुस्तकालय क्या है ? इसके लाभ की विवेचना करें ।
उत्तर – कक्षा पुस्तकालय क्या है – कक्षा पुस्तकालय का अभिप्राय प्रत्येक कक्षा में स्थापित पुस्तकालय से है। यह पुस्तकालय कक्षाध्यापक की देख-रेख में चलता है ।
कक्षाध्यापक छात्रों की अभिरुचि तथा बौद्धिक स्तर के अनुकूल पुस्तकें विद्यालय पुस्तकालय से लाकर इस पुस्तकालय का निर्माण करता है । कक्षा पुस्तकालय के संचालन के लिए वह एक या दो छात्रों की सहायता लेता है। अध्यापक पर पुस्तकों के संरक्षण की विशेष जिम्मेदारी आ जाती है ।
कक्षा पुस्तकालय के लाभ – माध्यमिक शिक्षा आयोग 1952-53 ने इन शब्दों में कक्षा पुस्तकालय के गुणों पर प्रकाश डाला है, “केन्द्रीय पुस्तकालय के लिए कक्षा पुस्तकालय एक महत्वपूर्ण एवं आवश्यक अंग है । इसका संगठन सुगमता से हो सकता है और अध्यापक अपनी कल्पना-शक्ति के आधार पर सीमाओं के बीच इसे केन्द्रीय पुस्तकालय की भाँति ही चला सकता है। ”
कक्षा पुस्तकालय के निम्नलिखित लाभ हैं –
- इसका चलाना बहुत सरल है ।
- इसके प्रबंध में छात्रों की सहायता ली जा सकती है ।
- छात्रों को स्वशासन का प्रशिक्षण मिलता है ।
- प्रत्येक छात्र आसानी से पुस्तक ले सकता है।
- अध्यापक का अपनी कक्षा से गहरा सम्बन्ध होता है, अतः वह छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार पुस्तकें सुगमता से दे सकता है ।
विषय पुस्तकालय (Subject Library) – इस सम्बन्ध में माध्यमिक शिक्षा आयोग, 1952-53 ने लिखा कि योग्य और अनुभवी अध्यापक अपने विषय सम्बन्धी पुस्तकों के आधार पर अपने विषय के प्रति छात्रों में प्रिय बनाने में सफल होते हैं | विषय पुस्तकालय के लिए स्कूल के केन्द्रीय पुस्तकालय से पुस्तकें ली जा सकती हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आवश्यक प्रसंग-पुस्तकों की दो-दो प्रतियाँ खरीदी जायें जिनमें से एक केन्द्रीय पुस्तकालय और दूसरी विषय पुस्तकालय में रखी जा सके । विषय पुस्तकालय में से छात्रों को पुस्तकें लेने में सुविधा होती है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here