गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 18 | JNV Class 6th Hindi solutions
गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 18 | JNV Class 6th Hindi solutions
अनुच्छेद – 18
यह बात 1795 ई० की है। हॉलैण्ड के मिट्रिक्थ नामक नगर पर फ्र सीसी तोपचियों ने गोलाबारी शुरू की। परन्तु उस पहाड़ी पर जहाँ गिरजाघर था, एक भी गोला नहीं गिरा ।
पादरी अपने सहायकों के साथ गिरजाघर के गुप्त स्थान में गया। वहाँ एक भारी बक्सा था | वहाँ से उसे हटवाकर पादरी ने उसे दूसरे गुप्त स्थान पर रखवा दिया । पादरी अनुमान लगा रहा था कि बक्से को हथियाने के लिए ही कहीं फ्रांसीसी तोपची नगर के मध्य भाग पर हमला तो नहीं कर रहे हैं।
दूसरे दिन नगर फ्रांसीसी सेना के अधिकार में आ गया। पादरी को फ्रांसीसी सेना के प्रधान केन्द्र पर बुलाया गया। छिपे हुए खजाने की माँग की गई। यह माँग फ्रांसीसी वैज्ञानिकों द्वारा की गई ।
पादरी ने बक्सा दे दिया। बक्सा मिलने पर वैज्ञानिकों ने उसे खोला । उसमें जानवरों की हड्डियाँ पायी गयीं। ये बहुत पहले के पुराने जानवरों की हड्डियाँ थीं। बक्से को उस समय के प्रसिद्ध वैज्ञानिक क्यूविये के पास भेज दिया गया | क्यूविये से पहले के लोगों ने खोदे हुए जानवरों की हड्डियों पर ध्यान नहीं दिया था। लोगों ने उन्हें प्रकृति का खेल समझा था – प्राचीन ऋ षियों अथवा दानवों की हड्डियाँ । क्यूविये ने उन्हें एक क्रम में रखा और उनका वैज्ञानिक वर्णन किया । उसने एक वैज्ञानिक तरीका निकाला। इस प्रकार क्यूविये जीवों की हड्डियों के विज्ञान के संस्थापक बने ।
1. फ्रांसीसी तोपचियों ने किस देश पर गोलाबारी की ?
(1) इंग्लैण्ड
(2) हॉलैण्ड
(3) स्विट्जरलैण्ड
(4) पोलैण्ड
2. फ्रांसीसी तोपचियों की गोलाबारी का क्या उद्देश्य था ?
(1) गिरजाघर का खजाना पाना
(2) हॉलैण्ड पर अधिकार करना
(3) जानवरों की हड्डियों से भरे बक्से को प्राप्त करना
(4) सोने-चाँदी से भरे बक्सों को प्राप्त करना
3. पादरी को फ्रांसीसी सेना के प्रधान केन्द्र पर क्यों बुलाया गया ?
(1) कैद करने के लिए
(2) जानवरों की हड्डियों का बक्सा देने के लिए
(3) दण्ड देने के लिए
(4) पूछताछ के लिए के
4. क्यूविये ने हड्डियों को एक क्रम में क्यों रखा ?
(1) वैज्ञानिक वर्णन के लिए
(2) जानवरों की शक्ल-सूरत जानने के लिए
(3) अनुसंधान के लिए
(4) जानकारी प्राप्त करने के लिए
5. क्यूविये कौन था ?
(1) क्यूविये एक वैज्ञानिक था
(2) क्यूविये एक जीव वैज्ञानिक था
(3) क्यूविये जीवों की हड्डियों के विज्ञान का संस्थापक था
(4) क्यूविये एक फ्रांसीसी वैज्ञानिक था
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here