गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 23 | JNV Class 6th Hindi solutions
गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 23 | JNV Class 6th Hindi solutions
अनुच्छेद – 23
बाल गंगाधर तिलक गंगाधर पंत के पुत्र थे जो एक स्थानीय विद्यालय में शिक्षक थे। जीवन के प्रारम्भिक वर्षों में बाल ने संस्कृत में विशेष रुचि प्रकट की। कोई नया श्लोक याद करने पर बाल के पिता उन्हें कुछ पैसे देते थे। बाल बहुत चतुर बालक थे और उनकी स्मरण शक्ति बहुत अच्छी थी। वे अंग्रेजी व्याकरण, संस्कृत और गणित समान गति से सीख लेते थे। दूसरे बच्चों की ही तरह वे भी स्कूल जाते थे। लेकिन वास्तव में अधिकांश शिक्षा उन्होंने अपने पिता से ही प्राप्त की। बचपन से ही उन्होंने निडर रहने का और सत्य तथा न्याय के लिए लड़ने का अभ्यास कर लिया था ।
जब उनके पिता पूना चले गए तो बाल को एक अंग्रेजी स्कूल में भेज दिया गया। इस स्कूल में उन्होंने दो वर्षों में तीन कक्षाएँ पास की, लेकिन वे अपने शिक्षकों के साथ तालमेल स्थापित न कर सके। किसी शिक्षक के यह कहने पर कि गणित का सवाल हल करो – वे जबानी ही उसका हल निकाल दिया करते थे – स्लेट पर कुछ नहीं लिखते थे । शिक्षक के बच्चों से यह कहने पर कि स्लेट पर सवाल लिखो, वे कहते थे कि इसकी कोई जरूरत नहीं। यदि कभी शिक्षक उनसे ब्लैकबोर्ड (श्यामपट) पर कुछ लिखने के लिए कहते, तो वे मना कर देते थे ।
1. बाल के पिता उन्हें कुछ पैसे तब देते थे, जब बाल—
(1) सवालों के सही हल निकाल देते थे
(2) पढ़ाई में दूसरे बच्चों की मदद करते थे
(3) अंग्रेजी के पाठ बखूबी याद कर लेते थे
(4) कोई नया संस्कृत श्लोक याद कर लेते थे
2. “बाल की स्मरण शक्ति बहुत अच्छी थी’ कहने का मतलब है—
(1) वे जो कुछ भी सीखते थे, उसे अच्छी तरह याद कर लेते थे
(2) दूसरों को स्लेट इस्तेमाल करने से मना करते थे
(3) ब्लैकबोर्ड (श्यामपट) पर सवालों को लिखने की जरूरत नहीं समझते थे
(4) संस्कृत श्लोक तुरंत याद कर लेते थे
3. बाल गंगाधर तिलक क्या नहीं थे ?
(1) बेईमान
(2) बुद्धिमान
(3) निडर
(4) सत्यवादी
4. शिक्षक बाल से नाराज थे, क्योंकि बाल—
(1) किसी दूसरे छोटे से स्कूल से आए थे
(2) उन्होंने दो वर्षों में ही तीन कक्षाएँ पास की थीं
(3) शिक्षक की तुलना में सवालों को जल्दी हल करते थे
(4) स्लेट पर सवाल नहीं लिखते थे
5. बाल अपने शिक्षकों के साथ तालमेल स्थापित न कर सके, क्योंकि—
(1) बाल ने अपने पिता से शिक्षा प्राप्त की थी
(2) वे प्रश्न का हल जबानी ही कर देते थे
(3) वे शिक्षकों का विरोध करने से नहीं डरते थे
(4) वे कक्षा के दूसरे बच्चों को परेशान करते थे
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here