गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 24 | JNV Class 6th Hindi solutions

गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 24 | JNV Class 6th Hindi solutions

अनुच्छेद – 24

आज से 500 साल पहले की बात है । हिमालय के दक्षिण में गंगा के मैदान में एक छोटा-सा राज्य था । वह राज्य बहुत छोटा था, किन्तु उसका राजा बहुत बड़ा था । वह बड़ा इसलिए नहीं था कि वह साढ़े छह फीट ऊँचा था । वह बड़ा इसलिए था कि उसका हृदय विशाल था । उसके हृदय में दान-दया, स्नेह-सहानुभूति, सेवा-सहायता के भाव लबालब भरे हुए थे।
वह राज्य छोटा होने पर भी सम्पन्न था। जमीन उपजाऊ थीबगीचे फल-फूलों से लदे रहते थे । जंगल घने थे । वे भाँति-भाँति के पेड़-पौधे, भाँति-भाँति के जीव-जन्तुओं से भरे रहते थे । राज्य के बीचोंबीच, उत्तर से दक्षिण तक छोटी नदी बहती थी, जो चाँदनी रात में ऐसी लगती जैसे चाँदी का पहाड़ पिघल कर बह चला हो । वहाँ वसन्त में कोयल कुहुकती, बरसात में मोर नाचते, खेतों में अन्न की फसलें लहरातीं, फुलवारियों में तरह-तरह के फूल गमगमाते ।
यह सब खुशहाली इसलिए थी कि वहाँ के लोग परिश्रमी और कार्यकुशल थे । राज्य के सारे नर-नारी खेती-बारी में अथक परिश्रम करते थे । उचित समय पर समुचित बीज और खाद डालते । इसलिए समय पर अन्न का उत्पादन होता ।
1. छोटे राज्य का राजा कैसे बड़ा था ? 
(1) राजा छह फीट लम्बा था
(2) राजा का शरीर विशाल था
(3) राजा का हृदय बड़ा था
(4) राजा की प्रसिद्धि बहुत दूर तक फैल गई थी
2. राजा के हृदय में क्या-क्या लबालब भरे हुए थे ? 
(1) पानी
(2) प्रेम
(3) दया
(4) दान, दया, सहानुभूति तथा प्रेम
3. राज्य छोटा था, किन्तु सम्पन्न था; क्योंकि—
(1) जमीन उपजाऊ थी 
(2) पानी का पूरा प्रवाह था
(3) चाँदी की नदी बहती थी
(4) भाँति-भाँति के जीव-जन्तु थे
4. राज्य में खुशहाली थी, क्योंकि—
(1) राज्य के लोग धनी-मानी थे
(2) राज्य के लोगों में प्रेम था
(3) राज्य की जनता परिश्रमी थी
(4) राजा प्रजा का ध्यान रखता था
5. राज्य में समय पर अन्न उपजता था; क्योंकि—
(1) लोग मेहनत करके अन्न उपजाते थे
(2) लोग ठीक समय पर बीज और खाद डालते थे
(3) सारे नर-नारी खेती-बारी करते थे
(4) समय पर वर्षा होती थी
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *