गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 2 | JNV Class 6th Hindi solutions
गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 2 | JNV Class 6th Hindi solutions
अनुच्छेद – 2
यह संसार विशाल है। विश्व में सात महादेश हैं। उनमें एशिया सबसे बड़ा महादेश है। हमारा देश भारतवर्ष एशिया महादेश के अन्तर्गत ही है।
भारत एक विशाल देश है। इसकी आबादी लगभग 1 अरब 20 करोड़ हो चुकी है। इस देश में हिन्दू, मुसलमान, सिक्ख, ईसाई आदि भिन्न-भिन्न धर्म वाले रहते हैं। सभी आपस में मिलकर रहते हैं।
भारत कृषि प्रधान देश है। यहाँ की आबादी का 70% भाग कृषि पर निर्भर है। यहाँ की अधिकतर जनता गाँवों में रहती है और उनका जीवनयापन कृषि से होता है । यहाँ के किसान गेहूँ, चना, धान, दलहन, तेलहन, मसाले आदि खाद्य-पदार्थों को उपजाते हैं । आम, अमरूद, सेब, नारंगी, केला, पपीता आदि फल भी यहाँ पैदा होते हैं ।
इस देश में अनेक पर्व-त्यौहार मनाये जाते हैं, जैसे—होली, दशहरा, दीपावली, ईद, क्रिसमस आदि । 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के रूप में तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। ये दोनों राष्ट्रीय त्यौहार हैं ।
इस देश में विविध जातियाँ निवास करती हैं। विभिन्न भाषा-भाषी, रंग-रूप, खान-पान, धर्म-संस्कृति वाले लोग यहाँ के नागरिक हैं ।
भारत हमारी जननी है, हमारा देश है, हमारा राष्ट्र है ।
1. विश्व में कितने महादेश हैं ?
(1) 2
(2) 4
(3) 5
(4) 7
2. एशिया महादेश में भारत—
(1) सबसे बड़ा देश है
(2) एक विशाल देश है
(3) नया देश है
(4) पुराना देश है
3. वर्तमान काल में भारत की जनसंख्या लगभग क्या है ?
(1) 1 लाख 20 करोड़
(2) 1 करोड़
(3) 90 करोड़
(4) 1 अरब 20 करोड़
4. 15 अगस्त और 26 जनवरी किस त्यौहार के नाम से जाना जाता है ?
(1) सरकारी त्यौहार
(2) राष्ट्रीय उत्सव
(3) भारत का त्यौहार
(4) राष्ट्रीय त्यौहार
5. भारत की अधिकांश आबादी किस पर अवलंबित है ?
(1) नौकरी पर
(2) कारखाने पर
(3) खेती पर
(4) व्यवसाय पर
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here