गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 5 | JNV Class 6th Hindi solutions
गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 5 | JNV Class 6th Hindi solutions
अनुच्छेद – 5
चीनी यात्रियों ने भारत-भ्रमण करके जो यात्रा-वृत्तान्त लिखे हैं, उनसे प्राचीन भारत की बहुत-सी बातें मालूम होती हैं। पहला चीनी यात्री फाहियान था । वह मध्य चीन का था । सन् 400 ई० में वह अपने देश से भारत की यात्रा करने निकला। उसकी यात्रा का उद्देश्य बौद्ध तीर्थ-स्थानों का दर्शन और बौद्ध पुस्तकों का संग्रह करना था ।
उस काल में भारतवर्ष से चीन आने-जाने के लिए दो रास्ते थे। एक रास्ता था, खुतन नगर से होकर भारतीय सीमा पर पहुँचने का और दूसरा रास्ता था, लंका के टापुओं से होकर । पहले रास्ते से भारत और चीन में व्यापार होता था। पहला स्थल-मार्ग था और दूसरा जल-मार्ग । खुतन पहुँचने के लिए लाप का जंगल पार करना था। इस जंगल में फाहियान और उसके साथियों को बड़ा कष्ट उठाना पड़ा । फाहियान अनेक कष्ट झेलते हुए अपने साथियों के साथ दो महीने में खुतन पहुँच गया । खुतन से चलकर फाहियान काबुल पहुँचा | काबुल से वह स्वात, गन्धार और तक्षशिला होकर पेशावर आया। आगे चलकर उसने सिन्धु नदी पार की और मथुरा पहुँचा।
1. फाहियान कौन था ?
(1) खुतन का रहने वाला
(2) लंका – निवासी
(3) चीनी यात्री
(4) यूनानी यात्री
2. भारत से चीन के आने-जाने के दो रास्ते कौन थे ?
(1) स्थल मार्ग और जलमार्ग
(2) खुतन नगर और लंका के टापू
(3) काबुल
(4) लाप का जंगल
3. फाहियान किस मार्ग से आया ?
(1) आकाश मार्ग
(2) स्थल मार्ग
(3) जल मार्ग
(4) वायु मार्ग
4. फाहियान कितने समय में खुतन पहुँचा ?
(1) एक महीने में
(2) दो महीने में
(3) तीन महीने में
(4) चार महीने में
5. फाहियान किस बड़ी नदी को पार कर मथुरा पहुँचा ?
(1) गंगा नदी
(2) यमुना नदी
(3) सरयू नदी
(4) सिन्धु नदी
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here