झारखण्ड सामान्य ज्ञान 2023 – झारखण्ड जीके 2023
झारखण्ड सामान्य ज्ञान 2023 – झारखण्ड जीके 2023
01. झारखण्ड का क्षेत्रफल कितना है ?
(A) 79,147 वर्ग किमी
(B) 78,714 वर्ग किमी
(C) 79.714 वर्ग किमी
(D) 79,417 वर्ग किमी
02. झारखण्ड का क्षेत्रफल अविभाजित बिहार का कितना प्रतिशत है ?
(A) 45%
(B) 40%
(C) 42%
(D) 43%
03. झारखण्ड राज्य का अक्षांशीय विस्तार कितना है ?
(A) 21°58’10” उत्तर से 25°18′ उत्तरी अक्षांश तक
(B) 27° 53′ उत्तर से 29° 18′ उत्तरी अक्षांश तक
(C) 19° 58′ उत्तर से 23° 18′ उत्तरी अक्षांश तक
(D) 23° 53′ उत्तर से 25° 18′ उत्तरी अक्षांश तक
04. झारखण्ड राज्य का देशान्तरीय विस्तार कितना है ?
(A) 82° 5′ पूरब से 87° 57′ पूरब तक
(B) 83° 5′ पूरब से 87° 67/ पूरब तक
(C) 83° 22′ पूरब 87° 57′ पूरब तक
(D) 82° 5′ पूरब से 86°57′ पूरब तक
05. झारखण्ड राज्य का पूरब से पश्चिम विस्तार कितना है ?
(A) 470 किमी
(B) 527 किमी
(C) 463 किमी
(D) 612 किमी
06. झारखण्ड राज्य का उत्तर से दक्षिण विस्तार कितना है ?
(A) 311 किमी
(B) 380 किमी
(C) 309 किमी
(D) 308 किमी
07. झारखण्ड राज्य की आकृति कैसी है ?
(A) त्रिभुजाकार
(B) चतुर्भुजाकार
(C) गोलाकार
(D) आकृतिहीन
08. झारखण्ड का कौन जिला गंगा को स्पर्श करता है ?
(A) साहेबगंज
(B) दुमका
(C) पलामू
(D) गोड्डा
09. झारखण्ड का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
(A) 2.5%
(B) 3.42%
(C) 2.42%
(D) 2-2%
10. झारखण्ड भारत के कुल कितने राज्यों को स्पर्श करता है ?
(A) 4 राज्य
(B) 5 राज्य
(C) 6 राज्य
(D) 7 राज्य
11. कर्क रेखा झारखण्ड में किस मुख्य स्थान से होकर गुजरती है ?
(A) राँची
(B) रामगढ़
(C) हजारीबाग
(D) पलामू
12. झारखण्ड का कौनसा जिला ओडिशा को स्पर्श करता है ?
(A) लोहरदगा
(B) पश्चिमी सिंहभूम
(C) धनबाद
(D) इनमें से कोई नहीं
13. झारखण्ड का कौनसा जिला पश्चिमी बंगाल को स्पर्श करता
(A) देवघर
(B) पश्चिमी सिंहभूम
(C) गुमला
(D) धनबाद
14. झारखण्ड का कौनसा जिला छत्तीसगढ़ को स्पर्श करता है ?
(A) गढ़वा
(B) लोहरदगा
(C) पूर्वी सिंहभूम
(D) पलामू
15. झारखण्ड का कौनसा जिला उत्तर प्रदेश को स्पर्श करता है ?
(A) चतरा
(B) गढ़वा
(C) गुमला
(D) इनमें से कोई नहीं
16. पलामू बिहार के किस जिले को स्पर्श करता है?
(A) रोहतास
(B) गया
(C) भभुआ
(D) इनमें से कोई नहीं
17. कोडरमा बिहार के किस जिले को स्पर्श करता है ?
(A) गया
(B) नवादा
(C) जहानाबाद
(D) इनमें से कोई नहीं
18. साहेबगंज बिहार के किस जिले को स्पर्श करता है ?
(A) कटिहार
(B) भागलपुर
(C) मुंगेर
(D) इनमें से कोई नहीं
19. झारखण्ड में कुल कितने प्रमण्डल हैं ?
(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D) 6
20. झारखण्ड में कुल कितने जिले हैं ?
(A) 17
(B) 24
(C) 19
(D) 20
21. झारखण्ड में कुल कितने अनुमण्डल हैं ?
(A) 23
(B) 24
(C) 43
(D) 26
22. झारखण्ड में कुल कितने प्रखण्ड हैं ?
(A) 260
(B) 141
(C) 142
(D) 143
23. दामोदर घाटी कैसी घाटी है ?
(A) हॉर्स्ट
(B) ब्लॉक
(C) गार्ज
(D) भ्रंश
24. खनिजों का Store house किसे कहते हैं ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) दामोदर घाटी
(C) ओडिशा
(D) बेल्लारी
25. झारखण्ड का सर्वोच्च शिखर कहाँ है ?
(A) पारसनाथ में
(B) राँची में
(C) हजारीबाग में
(D) सिंहभूम में
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here