झारखण्ड से संबन्धित सामान्य ज्ञान || Jharkhand Gk in Hindi Jharkhand Gk in Hindi || झारखण्ड से संबन्धित सामान्य ज्ञान (Hindi Gk)

झारखण्ड से संबन्धित सामान्य ज्ञान || Jharkhand Gk in Hindi Jharkhand Gk in Hindi || झारखण्ड से संबन्धित सामान्य ज्ञान (Hindi Gk)

00. झारखण्ड पार्टी का गठन किसने किया था ? 
(A) ठेवले उराँव
(B) डॉ. रामदयाल मुण्डा
(C) शिबू सोरेन
(D) जयपाल सिंह मुण्डा
01. जयपाल सिंह के नेतृत्व वाली झारखण्ड पार्टी का किस पार्टी में विलय हुआ ?
(A) जनता पार्टी
(B) कांग्रेस
(C) भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
02. जयपाल सिंह के नेतृत्व वाली झारखण्ड पार्टी का कांग्रेस में कब विलय हुआ ?
(A) 1962 में
(B) 1963 में
(C) 1964 में
(D) 1970 में
03. अखिल भारतीय झारखण्ड पार्टी का गठन कब हुआ ? 
(A) 19 मई, 1968 
(B) 14 अप्रैल, 1967
(C) 28 दिसम्बर, 1968
(D) 14 अप्रैल, 1968
04. अखिल भारतीय झारखण्ड पार्टी से पृथक् होकर बनी झारखण्ड पार्टी का नेतृत्व किसने किया?
(A) एन. इ. होरो
(B) शिबू सोरेन
(C) विनोद बिहारी महतो
(D) इनमें से कोई नहीं
05. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का गठन कब हुआ ?
(A) 1972
(B) 1974
(C) 1973
(D) 1975
06. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की स्थापना किस शहर में हुई थी ? 
(A) जमशेदपुर
(B) राँची
(C) धनबाद 
(D) बोकारो
07. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे ? 
(A) विनोद बिहारी महतो
(B) शिबू सोरेन 
(C) सूरज मण्डल
(D) डॉ. रामदयाल मुण्डा
08. झारखण्ड का कौन नेता दिशुम गुरु के नाम से जाना जाता है?
(A) सूरज मण्डल
(B) विनोद बिहारी महतो
(C) शिबू सोरेन
(D) इनमें से कोई नहीं
09. श्री ए. के. राय द्वारा मार्क्सवादी समन्वय समिति का गठन कब किया गया ? 
(A) 1970 में
(B) 1971 में
(C) 1972 में
(D) 1973 में
10. ‘हुल झारखण्ड पार्टी’ का गठन कब हुआ ? 
(A) 1969 में
(B) 1967 में
(C) 1968 में 
(D) इनमें से कोई नहीं
11. हुल झारखण्ड पार्टी का संस्थापक कौन था ? 
(A) विनोद बिहारी महतो
(B) शिबू सोरेन
(C) जस्टिन रिचर्ड 
(D) ठेवले उराँव
12. हुल झारखण्ड पार्टी का कार्य क्षेत्र झारखण्ड का कौनसा क्षेत्र था?
(A) उत्तरी छोटा नागपुर
(B) दक्षिणी छोटा नागपुर
(C) पलामू
(D) संथाल परगना
13. हुल झारखण्ड पार्टी का विभाजन कब हुआ? 
(A) 1969 में
(B) 1970 में
(C) 1971 में
(D) 1972 में
14. बिहार प्रोग्रेसिव हुल झारखण्ड पार्टी का गठन किसने किया?
(A) शिबू मुर्मू
(B) जस्टिन रिचर्ड
(C) शिबू सोरेन
(D) डॉ. रामदयाल मुण्डा
15. सोनत संथाल समाज की स्थापना किसने की ?
(A) शिबू मुर्मू
(B) जस्टिन रिचर्ड
(C) शिबू सोरेन
(D) डॉ. रामदयाल मुण्डा
16. ऑल इण्डिया झारखण्ड स्टूडेण्ट यूनियन (आजसू ) का गठन कब हुआ ?
(A) 22 जून, 1984
(B) 22 जून, 1985
(C) 22 जून, 1986 
(D) 22 जून, 1987
17. ऑल इण्डिया झारखण्ड स्टूडेण्ड यूनियन (आजसू) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ? 
(A) सूर्य सिंह बेसरा
(B) प्रभाकर तिर्की
(C) सुदेश महतो
(D) इनमें से कोई नहीं
18. ऑल इण्डिया झारखण्ड स्टूडेण्ट यूनियन का गठन किस स्थान पर हुआ था ?
(A) धनबाद
(B) राँची
(C) बोकारो
(D) जमशेदपुर
19. झारखण्ड समन्वय समिति का गठन कब हुआ? 
(A) 1985 में
(B) 1986 में
(C) 1987 में 
(D) 1988 में
20. झारखण्ड समन्वय समिति के प्रथम संयोजक कौन थे ?
(A) डॉ. रामदयाल मुण्डा
(B) शिबू सोरेन
(C) वी. पी. केसरी
(D) सूरज मण्डल
21. झारखण्ड समन्वय समिति का गठन कहाँ हुआ था ? 
(A) गिरिडीह में
(B) रामगढ़ में 
(C) राँची में
(D) हजारीबाग में
22. भारत सरकार द्वारा झारखण्ड समस्या के समाधान हेतु 1987 में गठित ‘कमेटी ऑन झारखण्ड मैटरस्’ के अध्यक्ष कौन थे ? 
(A) वी. पी. केसरी
(B) डॉ. रामदयाल मुण्डा लाली
(C) शिबू सोरेन
(D) वी. एस.
23. झारखण्ड क्षेत्रीय स्वायत्त परिषद् का गठन कब हुआ था ? 
(A) 9 अगस्त, 1995 
(B) 9 जून, 1996
(C) 19 जून, 1995
(D) 19 जून, 1996
24. झारखण्ड में किस मुख्यमंत्री को उपचुनाव सामना करना पड़ा था ? 
(A) बाबूलाल मरांडी
(B) शिबू सोरेन
(C) मधु कौड़ा
(D) अर्जुन मुंडा पराजय का
25. 2011 में झारखण्ड की कुल जनसंख्या में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है
(A) 24.0 प्रतिशत 
(B) 25.5 प्रतिशत
(C) 28.4 प्रतिशत
(D) 31-2 प्रतिशत
26. 2011 की जनगणनानुसार झारखण्ड में कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत है
(A) 22.8 प्रतिशत
(B) 26-2 प्रतिशत
(C) 28.4 प्रतिशत
(D) 31.2 प्रतिशत
27. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड की कुल आबादी कितनी है ?
(A) 27,843,911
(B) 3,29,88,134
(C) 26,834,119
(D) 29,690,248
28. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड की कुल आबादी भारत की कुल आबादी का कितना प्रतिशत है ? 
(A) 2.45
(B) 2.72  
(C) 2.52
(D) 2.65
29. क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से देश में झारखण्ड का क्या स्थान है ? 
(A) 12वाँ
(B) 13वाँ
(C) 16वाँ 
(D) 18वाँ
30. 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या के दृष्टिकोण से देश में झारखण्ड का क्या स्थान है ? 
(A) 11वाँ
(B) 12वाँ
(C) 13वाँ 
(D) 14वाँ
31. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड का लिंगानुपात क्या था ?
(A) 922
(B) 949
(C) 932
(D) 951
32. 2011 की जनगणना के अनुसार लिंगानुपात के दृष्टिकोण से सबसे बेहतर स्थिति वाला राज्य कौन है ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल 
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश
33. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौनसा है ? 
(A) राँची  
(B) धनबाद
(C) हजारीबाग
(D) गिरिडीह
34. 2011 की जनगणना में झारखण्ड के किस जिले में जनजातीय जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(A) राँची
(B) गुमला
(C) दुमका
(D) पलामू
35. प्रतिशतता के दृष्टिकोण से सर्वाधिक जनजातीय आबादी वाला जिला है ?
(A) पलामू
(B) दुमका
(C) पश्चिमी सिंहभूम
(D) खूँटी
36. झारखण्ड में सर्वाधिक आबादी किस जनजाति की है ? 
(A) संथाल 
(B) उराँव
(C) मुण्डा
(D) इनमें से कोई नहीं

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *