“ढहते विश्वास” कहानी के शीर्षक की सार्थकता पर विचार करें। (उत्तर 30 शब्दों में दें।)
प्रश्न – “ढहते विश्वास” कहानी के शीर्षक की सार्थकता पर विचार करें। (उत्तर 30 शब्दों में दें।)
उत्तर – रचनाकार को यह छूट है कि वह अपनी रचना का शीर्षक जो चाहे रखे । किन्तु सिद्धांततः शीर्षक के सम्बन्ध में शास्त्रों का विचार है कि यह मूलभाव का द्योतक, आकर्षक और छोटा अर्थात् संक्षिप्त होना चाहिए। इस दृष्टि से विचार करने पर हम पाते हैं कि पूरी कथा में बाढ़ और उससे बचने के प्रयास में मनुष्य के विश्वास को उतना दिखलाया गया है। बाढ़ से निजात पाने के लिए देवी-देवताओं से की गई प्रार्थना, मनौतियाँ व्यर्थ होती हैं। इस प्रकार यह शीर्षक मूलभाव को व्यक्त करता है। इस प्रकार, ‘ढहते विश्वास’ उपयुक्त शीर्षक है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here