प्रदर्शियों संबंधी यात्राओं पर प्रकाश डालें ।

प्रश्न – प्रदर्शियों संबंधी यात्राओं पर प्रकाश डालें । (Throw light or the vists to exhibitions.) 
उत्तर- प्रदर्शनियों में जाने के लाभ (Advantages of Visiting Exhibitions)
(i) छात्रों के ज्ञान में वृद्धि होती है ।
(ii) छात्रों की हस्तकला में वृद्धि के अवसर मिल सकते हैं जब वे नई-नई वस्तुएँ देखते हैं ।
(iii) छात्रों का भावात्मक विकास होता है ।
(iv) छात्रों में इकट्ठे मिलकर भ्रमण करने पर अनेक प्रकार के बन्दोबस्त करने में भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है ।
(v) छात्रों में जिज्ञासा उत्पन्न होती है ।
(vi) छात्रों में अच्छे-अच्छे स्थान अथवा दृश्य एवं नमूने देखकर प्रेरणा मिलती है।
(vii) विभिन्न विषयों के अधिगम में सहायता मिलती है।
> विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनियाँ तथा भ्रमण यात्राएँ (Different Types of Exhibitions and Visits)
(i) तकनीकी ज्ञान तथा प्रगति से परिचित कराने वाली प्रदर्शनियाँ ।
(ii) वैज्ञानिक साज- समान तथा प्रक्रियाओं की जानकारी से संबंधित प्रदर्शनियाँ ।
(iii) ऐतिहासिक जानकारी से संबंधित प्रदर्शनियाँ ।
(iv) चित्रकारों, मूर्तिकारों तथा हस्त सामग्री के निर्माण करने वालों द्वारा आयोजित प्रदर्शनियाँ ।
(v) व्यक्ति विशेष की जीवनी, संस्मरण तथा घटनाओं से संबंधित प्रदर्शनियाँ |
(vi) पुस्तक, मैगजीन तथा अन्य उपयोगी साहित्य से संबंधित प्रदर्शनियाँ ।
(vii) राष्ट्रीय विकास योजनाओं से परिचित कराने वाली प्रदर्शनियाँ ।
(viii) प्रदूषण, जनसंख्या विस्फोट, नशीली दवाओं तथा एड्स जैसी घातक बीमारियों के घातक प्रभावों तथा सावधानियों से परिचित कराने वाली प्रदर्शनियाँ ।
(ix) विभिन्न विद्यालयों तथा संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित कलाकृतियों, उपकरण, कार्य-अनुभव, उत्पादन तथा अन्य उपलब्धियों की प्रदर्शनियाँ ।
(x) विभिन्न सरकारी विभागों तथा संस्थाओं जैसे- पशुपालन विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, सूचना एवं प्रसारण विभाग, खेल-कूद विभाग, योजना विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विशेष प्रदर्शनियाँ ।
> प्रदर्शनियों के दिखाने वाले आयोजन संबंधी दिशा-निर्देश (Guidelines for Organzing Visits to Exhibitions)
(i) प्रदर्शनी यात्रा आयोजित करने से पूर्व अध्यापक को इसके बारे में उचित जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए ।
(ii) संबंधित अधिकारियों से प्रदर्शनी देखने की अनुमति ले लेनी चाहिए ।
(iii) प्रदर्शनी देखने की योजना भली प्रकार बना लेनी चाहिए ।
(iv) प्रदर्शनी की विशेष बातें जिन पर छात्रों को ध्यान देना है, पहले से बता देनी चाहिए ।
(v) प्रदर्शनी के शैक्षिक महत्व पर ध्यान दिया जाए ।
(vi) आने जाने की व्यवस्था उचित ढंग से की जाए।
(vii) छात्रों के अनुशासन पर ध्यान बहुत जरूरी है ।
(viii) प्रदर्शनी देखने के पश्चात् अनुवर्ती कार्य किया जाए । यह कार्य मौखिक, लेखन तथा कलात्मक भी हो सकता है ।
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *