प्रैक्टिस सेट 10

1. महमूद गजनवी के आक्रमण के समय सुदूर दक्षिण का शासक कौन था ?
(A) पल्लव
(B) पाण्ड्य
(C) चोल
(D) चेर
2. महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया ?
(A) बारह
(B) पन्द्रह
(C) सत्रह
(D) अठारह
3. महमूद गजनवी के सभी आक्रमणों में सर्वाधिक महत्व – पूर्ण आक्रमण कौनसा था ?
(A) मुल्तान-भटिण्डा पर आक्रमण
(B) नारायणपुर पर आक्रमण
(C) सोमनाथ पर आक्रमण 
(D) कालिंजर पर आक्रमण
4. महमूद गजनवी के भारतीय आक्रमण को किस विद्वान् ने ‘जिहाद’ की संज्ञा दी ?
(A) अलबरूनी
(B) उत्वी
(C) फिरदौसी
(D) फरिश्ता
5. दिल्ली सल्तनत का वह कौनसा सुल्तान था, जिसने शुद्ध अरबी ‘टंका’ और ‘जीतल’ को जारी करवाया ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश 
(C) महमूद तुगलक
(D) बलबन
6. इल्तुतमिश के किस प्रतिद्वन्द्वी ने सिन्धु नदी में डूबकर आत्महत्या की थी ?
(A) ताजुद्दीन एल्दौज
(B) नासिरुद्दीन कुवाचा
(C) आरामशाह
(D) अलीमदार्न खाँ
7. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने नवरोज त्यौहार मनाना आरम्भ किया ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन खलजी
8. दक्षिण भारत पर निम्नलिखित में से किसके द्वारा सर्वप्रथम आक्रमण किया गया ?
(A) अकबर
(B) बलबन
(C) इल्तुतमिश
(D) अलाउद्दीन खलजी
9. अलाउद्दीन खलजी ने बाजार नियंत्रण नीति क्यों शुरू की ?
(A) लोकप्रिय होने के लिए
(B) कम लागत पर सेना रखने के लिए
(C) गरीब लोगों के प्रति अपनी चिन्ता दर्शाने के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10. किस शासक ने बारंगल के शासक रुद्रप्रताप से कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) अलाउद्दीन खलजी 
(D) बलबन
11. अलाउद्दीन की दक्षिण भारत के प्रति क्या नीति थी ? 
(A) साम्राज्य विस्तार
(B) धन लूटना
(C) इस्लाम का प्रसार
(D) अपनी सीमाओं की सुरक्षा
12. ‘हजार दिनारी’ नाम से प्रसिद्ध हिन्दू हिजड़ा मलिक काफूर किस विजय के बाद 1927 में अलाउद्दीन के सामने तोहफे के रूप में प्रस्तुत किया गया ?
(A) वारंगल
(B) देवगिरी
(C) गुजरात
(D) मालवा
13. किस सुल्तान ने ‘सिकन्दर सानी’ या द्वितीय सिकन्दर की उपाधि ग्रहण की ?
(A) बलबन
(B) मुहम्मद तुगलक
(C) अलाउद्दीन खलजी 
(D) इल्तुतमिश
14. तुगलक काल की किस इमारत को धर्मनिरपेक्ष इमारत कहा जाता है ?
(A) गयासुद्दीन का मकबरा
(B) शेख निजामुद्दीन औलिया का मकबरा
(C) बारह खम्भा भवन 
(D) उपर्युक्त सभी
15. निम्नलिखित में से भारत पर आक्रमण करने वाला प्रथम मुस्लिम शासक कौन था ?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) महमूद गजनवी
(C) मुहम्मद बिन कासिम 
(D) मुहम्मद गौरी
16. दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने बंगाल को लखनौती सोनारगाँव एवं सतगाँव में विभाजित किया ?
(A) गयासुद्दीन बलबन
(B) मुहम्मद तुगलक
(C) फिरोज तुगलक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
17. लोदी वंश का अन्तिम शासक कौन था ? 
(A) इब्राहिम लोदी 
(B) सिकन्दर लोदी
(C) बहलोल लोदी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
18. निम्नलिखित में से वह कौन सुल्तान था, जो अपने पिता के जीवित रहते हुए सिंहासन पर बैठा था ? 
(A) आरामशाह
(B) कैखुसरो
(C) कैकूबाद 
(D) सिकन्दर लोदी
19. निम्नलिखित वस्तुओं में से कौन दिल्ली सल्तनत युग में निर्यात की वस्तु न थी ?
(A) सूती वस्त्र
(B) समुद्री मोती
(C) सोना 
(D) नील
20. तुर्कों के भारत में प्रवेश करने से किस ज्ञान की वृद्धि को प्रोत्साहन प्राप्त हुआ ?
(A) तर्क विज्ञान
(B) साहित्य
(C) ज्योतिष
(D) इतिहास
21. निम्नलिखित में से किस इमारत के लिए अलाई दरवाजा एक प्रवेश द्वार के रूप में है ?
(A) कुतुबमीनार
(B) ढाई दिन का झोपड़ा
(C) इल्तुतमिश का मकबरा
(D) कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद
22. 15वीं शताब्दी के अन्त में निम्नलिखित में से किसने कागज को भारत में आरम्भ करके लघु- चित्रों के निर्माण में परिवर्तन को आरम्भ किया ?
(A) तुर्क 
(B) अरब
(C) चीन-निवासी
(D) पुर्तगाली
23. तत्कालीन विद्वानों, जियाउद्दीन बरनी और शम्स-एशिराज अफीफ ने अपने लिखे हुए ग्रन्थों में से एक का नाम एकसमान ही रखा था, उसका नाम है –
(A) तारीख-ए-फिरोजशाही 
(B) फतवा-ए-जहाँदरी
(C) फुतुहात-ए-फिरोजशाही
(D) सीरत-ए-फिरोजशाही
24. निम्नलिखित ग्रन्थों में से किस ग्रन्थ में फिरोज तुगलक ने अपने विजय के विवरणों को दिया है ? 
(A) तारीख-ए-फिरोजशाही
(B) फुतुहात-ए-फिरोजशाही 
(C) सीरत-ए-फिरोजशाही
(D) फतवा-ए-जहाँदारी
25. कुतुबुद्दीन ऐबक ने निम्नलिखित में से किस इमारत के खंडहरों पर कुव्वत – उल इस्लाम मस्जिद को बनवाया ? 
(A) शिव मन्दिर
(B) विष्णु मन्दिर
(C) कृष्ण मन्दिर
(D) जैन मन्दिर
26. भक्ति आन्दोलन था – 
(A) इस्लाम की शिक्षाओं के विरुद्ध प्रतिक्रिया
(B) ईश्वर की सत्ता में अविश्वास
(C) निरर्थक रीति-रिवाजों और कर्मकाण्डों के विरुद्ध प्रतिक्रिया
(D) इस्लाम में धर्म परिवर्तन में सहायक था
27. ‘बहादत-उल-वुजद’ सिद्धान्त किस सूफी संत द्वारा दिया गया ?
(A) इब्न-उल-अरबी 
(B) रविया
(C) मंसूर हल्लाज
(D) अबू नसर उल सराज
28. भक्ति आन्दोलन में वैष्णव सम्प्रदाय के प्रथम लोकप्रिय धर्म प्रचारक संत कौन थे ?
(A) रामानुज 
(B) निम्बार्क
(C) माधवाचार्य
(D) नामदेव
29. 8वीं सदी के सूफी संतों में किसे गिना जाता है ? 
(A) अबू नसर उल सराज
(B) इब्न-उल अरबी
(C) मंसूर हल्लाज 
(D) बाबा फरीद
30. सुल्तान इल्तुतमिश के दरबार में निम्नलिखित विद्वानों में से किसने लुवातो-उल-अल्लाव को लिखा था ? 
(A) ख्वाजा अबुबक इसामी
(B) अक बाबर बिन मुहम्मद सहानी
(C) ताजुद्दीन दवीर
(D) नूरुद्दीन मुहम्मद औफी
31. निम्नलिखित विद्वानों में से कौन तवकात-ए-नासिरी का रचयिता है ?
(A) मिन्हाज उस शिराज 
(B) रफीउद्दीन शिराज
(C) शेख अब्दुल्ला
(D) याहिया- बिन अहमद सरहिन्दी
32. निम्नलिखित विद्वानों में से फतवा-ए-जहाँदारी का रचयिता था ?
(A) सैयद मुयिन-उल-हक
(B) इब्राहिम फारुखी
(C) ख्वाजा अबु मलिक इसामी
(D) जियाउद्दीन बरनी
33. निम्नलिखित विद्वानों में कौन तारीख-ए-मुबारक शाही का रचयिता था ?
(A) शेख अजीन उल्ला
(B) शेख जमालउद्दीन
(C) फज्लउल्ला-उल-अवीदीन
(D) याहिया-बिन-अहमद सरहिन्दी
34. निम्नलिखित विद्वानों में से कौन फुतुह-उस-सलातीन का रचयिता था ?
(A) ख्वाजा अबु बक्र इसामी 
(B) शम्स-ए-शिराज अफीफ
(C) हसन निजामी
(D) याहिया-बिन-अहमद सरहिन्दी
35. निम्नलिखित विद्वानों में से किसने जामवती कल्याण को लिखा था ?
(A) विजयनगर राज्य के शासक विरुपाक्ष ने
(B) विजयनगर राज्य के शासक कृष्णदेव राय ने 
(C) विद्यापति ने
(D) दिवाकर ने
36. निम्नलिखित विद्वानों में से कौन हिन्दू कानून पर लिखे गए विख्यात ग्रन्थ मिताक्षरा का रचयिता था ? 
(A) विद्याख्य
(B) जयचन्द्र
(C) गंगाधर
(D) विज्ञानेश्वर
37. ‘रसमाला’ निम्नलिखित में से किसकी रचना है ? 
(A) चन्दबरदाई
(B) कल्हण की
(C) सोमेश्वर की
(D) जयदेव की
38. सूफी दर्शन निम्नलिखित में से किस हिन्दूदर्शन से मेल खाता है ?
(A) ज्ञान मार्ग
(B) कर्म मार्ग
(C) भक्ति मार्ग 
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. निम्नलिखित में से कौन संत कृष्ण भक्त नहीं था ? 
(A) रामानन्द 
(B) चैतन्य
(C) सूरदास
(D) मीराबाई
40. निम्नलिखित में से किस संत के बारह मुख्य शिष्य थे ?  
(A) रामानुज
(B) नानक
(C) कबीर
(D) रामानन्द 
41. ‘बीजक’ किसकी रचना है ?
(A) कबीर 
(B) सूरदास
(C) तुलसीदास
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
42. अष्टछाप वर्ग में आने वाले आठ शिष्य किसके अनुयायी थे ?
(A) वल्लभाचार्य
(B) नामदेव
(C) रामानुजाचार्य
(D) अर्जुनदेव
43. किस भक्तिमार्गी ने अपने विचारों का प्रचार करने के लिए पुराणों के विषय को समाविष्ट करके ग्रन्थ रचे? 
(A) असमिया भाषा के शंकरदेव
(B) बंगला भाषा का चंडीदास
(C) मराठी भाषा के ज्ञानदेव
(D) कन्नड़ भाषा के पुरन्दरदास  
44. निम्नलिखित में से किस वाद्य यन्त्र को हिन्दू-मुस्लिम वाद्य यन्त्रों का सबसे श्रेष्ठ मिश्रण माना गया ? 
(A) वीणा
(B) ढोलक
(C) सारंगी
(D) सितार
45. निम्नलिखित में से कौन पदमावत का लेखक था ? 
(A) चन्दबरदाई
(B) मलिक मुहम्मद जायसी  
(C) अमीर खुसरो
(D) विद्यापति
46. गीत गोविन्द का रचयिता था + 
(A) जयदेव
(B) जयसिंह सूरी
(C) रवि वर्मन
(D) विद्यानाथ
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *