प्रैक्टिस सेट 16

1. निम्नलिखित में से किसने प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान मिला ‘केसरी-ए-हिन्द’ पदक लौटा दिया गया था ?
(A) रबीन्द्रनाथ ठाकुर
(B) महात्मा गांधी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) दादाभाई नौरोजी
2. स्वतन्त्रता आन्दोलन में तिलक का स्थान किसने ग्रहण किया ?
(A) महात्मा गांधी
(B) चितरंजन दास
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) उपर्युक्त सभी
3. 1920 में कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन कहां पर हुआ ? 
(A) नागपुर में
(B) अहमदाबाद में
(C) जयपुर में
(D) बीकानेर में
4. 1921 और 1922 ई. के दौरान निम्नलिखित में से किस शिक्षण संस्थान का जन्म हुआ ?
(A) जामिया मिलिया इस्लामिया
(B) काशी विद्यापीठ
(C) गुजरात विद्यापीठ
(D) उपर्युक्त सभी
5. असहयोग आन्दोलन का खर्च चलाने के लिए कौनसा फंड शुरू किया गया ?
(A) तिलक स्वराज फंड
(B) देशी कोष
(C) बाल स्वराज फंड
(D) उपर्युक्त में से कोई नही
6. मोपला आन्दोलन कहाँ से सम्बन्धित था ? 
(A) बिहार
(B) उड़ीसा
(C) मालावार 
(D) बंगाल
7. चौरी-चौरा की घटना कब हुई ?
(A) 5 फरवरी, 1922 
(B) 5 फरवरी, 1921
(C) 5 फरवरी, 1924
(D) 5 फरवरी, 1923
8. चौरी-चौरा गाँव कहाँ है ?
(A) उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में
(B) बिहार के मधुवनी जिले में
(C) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 
(D) बंगाल के मालदह जिले में
9. चौरी-चौरा की घटना में कितने पुलिसकर्मियों की जानें गई ?
(A) 25
(B) 22
(C) 35
(D) 18
10. असहयोग आन्दोलन का स्थगन किस घटना के कारण हुआ?
(A) नेताओं की गिरफ्तारी
(B) 3000 किसानों के जुलूस पर पुलिस द्वारा गोली चलाना
(C) चौरी-चौरा घटना
(D) उपर्युक्त सभी
11. किस प्रस्ताव के द्वारा असहयोग आन्दोलन वापस ले लिया गया ?
(A) नागपुर प्रस्ताव
(B) बारदौली प्रस्ताव
(C) A और B दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नही
12. बारदौली कहाँ स्थित है ?
(A) असम में
(B) गुजरात में 
(C) बंगाल में
(D) बिहार में
13. ‘दि इण्डियन स्ट्रगल’ किसकी आत्मकथा है ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) रास बिहारी बोस
(D) सुभाष चन्द्र बोस
14. स्वराज पार्टी की स्थापना किसने की ?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) चितरंजन दास
(C) A और B दोनों
(D) राजेन्द्र प्रसाद
15. स्वराज्य पार्टी के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) चितरंजन दास 
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) बी. आर. अम्बेडकर
(D) जवाहरलाल नेहरू
16. असहयोग आन्दोलन के क्षीण हो जाने से…..
(A) जनता निराशा महसूस करने लगी
(B) साम्प्रदायिकता उभरने लगी
(C) A और B दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
17. कम्युनिस्ट इंटरनेशनल के नेतृत्व में चुने जाने वाले पहले भारतीय थे
(A) एम. एन. राय 
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) महात्मा गांधी
18. बारदोली सत्याग्रह किसके नेतृत्व में हुआ ? 
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) सरदार पटेल 
(D) लाला लाजपत राय
19. कांग्रेस ने किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज्य का प्रस्ताव पास किया ?
(A) नागपुर
(B) लाहौर 
(C) कोलकाता
(D) मुम्बई
20. 1928 ई. के दौरान कितने मजदूरों ने हड़तालों में भाग लिया ?
(A) 4 लाख
(B) 5 लाख 
(C) 90 हजार
(D) 7 लाख
21. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के नेतृत्वकर्ता थे
(A) भगतसिंह
(B) रामनारायण
(C) चन्द्रशेखर आजाद 
(D) सुखदेव
22. शेरे- पंजाब के नाम से मशहूर कौन थे ?
(A) लाला लाजपत राय 
(B) भगतसिंह
(C) उधमसिंह
(D) राजगुरू
23. भगतसिंह और बटुकेश्वर दत्त का बम फेकने का उद्देश्य
(A) अंग्रेजों की हत्या करना
(B) बहरी सरकार का ध्यान आकर्षित करना
(C) A और B दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नही
24. जतिन दास कितने दिनों के बाद बहादुरी पूर्ण अनशन के बाद शहीद हो गये ?
(A) 76
(B) 50
(C) 63
(D) 40
25. साइमन कमीशन के – 
(A) सभी सदस्य भारतीय थे
(B) सभी सदस्य अंग्रेज थे
(C) आधे भारतीय आधे अंग्रेज थे
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
26. 1929 ई. ऐतिहासिक लाहौर अधिवेशन में अध्यक्ष किसे बनाया गया ?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सुभाषचन्द्र बोस
(D) मुहम्मद अली जिन्ना
27. डांडी यात्रा के दौरान गांधीजी के साथ कितने प्रतिनिधि थे ?
(A) 100
(B) 80
(C) 78 
(D) 60
28. सीमान्त गांधी के नाम से कौन लोकप्रिय है ? 
(A) खान मिर्जा हाकिम
(B) खान अब्दुल रहमान गफ्फार खाँ 
(C) महात्मा गांधी
(D) मुहम्मद अली जिन्ना
29. बीसवीं सदी के ……… में कांग्रेस के भीतर और बाहर समाजवादी विचार बड़ी तेजी से पनपे ? 
(A) तीसरे दशक
(B) प्रथम दशक
(C) चौथे दशक 
(D) आठवें दशक
30. अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना कब हुई ? 
(A) 1935 ई. में
(B) 1936 ई. में 
(C) 1937 ई. में
(D) 1938 ई. में
31. 1938 में कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गये ?
(A) एम. एम. मालवीय
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) सुभाषचन्द्र बोस
(D) सरोजिनी नायडु
32. कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना किसके नेतृत्व में हुई ?
(A) आचार्य नरेन्द्र देव
(B) जय प्रकाश नारायण
(C) A और B दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
33. नरेश मण्डल की स्थापना कब हुई ? 
(A) 1921 में 
(B) 1936 में
(C) 1937 में
(D) 1938 में
34. आजाद हिन्द फौज की स्थापना कहाँ की गई ? 
(A) जापान में 
(B) जर्मनी में
(C) सिंगापुर में
(D) फ्रांस में
35. 1943 ई. के बंगाल के अकाल में कितने लोगों की जानें गई?
(A) 30,00,000 
(B) 20,00,000
(C) 10,00,000
(D) 5,00,000
36. सुभाष चन्द्र बोस को कौन नेताजी के नाम से पुकारते थे ?
(A) भारतीय जनता
(B) आजाद हिन्द फौज के सैनिक
(C) ब्रिटिश सरकार
(D) उपर्युक्त सभी
37. आजाद हिन्द फौज के अफसरों पर कहाँ मुकदमा चलाया गया ?
(A) दिल्ली के लालकिले में
(B) दिल्ली के पार्लियामेन्ट हाउस में
(C) फतेहपुर सीकरी में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
38. साइमन कमीशन कब भारत आया ? 
(A) 1928 में 
(B) 1944 में
(C) 1946 में
(D) 1943 में
39. संविधान सभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलीं ?
(A) 199 
(B) 175
(C) 225
(D) 73
40. संविधान सभा के लिए हुए चुनाव में मुस्लिम लीग को कितनी सीटें मिली ?
(A) 75
(B) 199
(C) 73 
(D) 125
41. वेवैल योजना 1945 में किस तिथि को प्रस्तुत की ?
(A) 4 जून
(B) 20 जून
(C) 18 जून
(D) 16 जून
42. संविधान सभा में देशी नरेशों के सदस्यों की संख्या थी – 
(A) 75
(B) 80
(C) 90
(D) 93
43. लॉर्ड माउंटबेटन कब गवर्नर जनरल बनकर भारत आया ?
(A) 1945 में
(B) 1946 में
(C) 1947 में 
(D) 1944 में
44. भारत विभाजन के दौरान साम्प्रदायिक दंगे कहाँ अधिक हुए ?
(A) बिहार
(B) बंगाल 
(C) पंजाब
(D) उपर्युक्त सभी जगह
45. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं थे ? 
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) बाल गंगाधर तिलक 
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
46. भारत छोड़ो आन्दोलन का खाना किसने तैयार किया ? 
(A) आचार्य कृपलानी
(B) जवाहरलाल नेहरू 
(C) सरदार पटेल
(D) पट्टाभि सीतारमैया
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *