प्रैक्टिस सेट 3

1. ‘The Age of Imperial Unity’ के लेखक हैं – 
(A) राधाकुमुद मुखर्जी 
(B) आर. डी. बनर्जी
(C) वी. ए. स्मिथ

(D) आर. एस. शर्मा

2. निम्नलिखित में से किस जगह अशोक के अभिलेख नहीं पाये गये हैं ?
(A) अमरावती
(B) राजस्थान
(C) एरागुडी
(D) शिशुपालगढ़
3. निम्नलिखित में से कौनसा दार्शनिक सिकंदर के साथ भारत आक्रमण के समय था ?
(A) स्ट्रेबो
(B) एरियन
(C) हेरोडोटस
(D) नियारकस
4. चाणक्य का असली नाम क्या था ? 
(A) उपगुप्त
(B) वसुमित्र
(C) विष्णुगुप्त
(D) कुमारगुप्त
5. असत्य जोड़े को चुनिए –   
(A) अशोक की माँ- शुभद्रांगी
(B) अशोक की पत्नी – विदिशा महादेवी
(C) अशोक का दामाद – अग्निब्रह्म
(D) अशोक का छोटा भाई–कुणाल
6. तीवर किसका पुत्र था ? 
(A) अशोक 
(B) कनिष्क
(C) दशरथ
(D) कुणाल
7. मौर्य प्रशासन …… था.
(A) प्रांतों में अक्षम
(B) अत्यधिक केन्द्रीकृत 
(C) सामंतों के द्वारा प्रशासित
(D) निरंकुश
8. कंधार का अभिलेख  …….लिपि में लिखा गया है.
(A) खरोष्ठी
(B) अरेमिक
(C) अरबी निक
(D) (A) और (B) दोनों
9. “मौर्य साम्राज्य का पतन अशोक की ब्राह्मण विरोधी नीति थी.” किस इतिहासकार का कथन है ?
(A) एच. सी. राय चौधरी
(B) एच. पी. शास्त्री
(C) आर. के. मुखर्जी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10. अशोक के स्तूपों में से कहाँ का स्तूप अधिक प्रसिद्ध है ?  
(A) साँची
(B) सारनाथ
(C) भरहुत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
11. शिक्षा के क्षेत्र में मौर्यकाल में …….. का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है.
(A) नालंदा
(B) वैशाली
(C) तक्षशिला
(D) विक्रमशिला
12. मगध में शुंगवंश की स्थापना किसने की ? 
(A) अशोक
(B) गोण्डोकेरनस
(C) पुष्यमित्र शुंग
(D) नागार्जुन
13. मौर्य कला का सर्वोत्तम नमूना ……… है.
(A) स्तूप
(B) मूर्ति बनाने की विद्या
(C) अशोक का स्तम्भ
(D) (B) और (C) दोनों 
14. कदफिसस द्वितीय को भारत का विजेता कहाँ के लेखकों ने कहा है ?
(A) चीनी
(B) ईरानी
(C) भारतीय
(D) अफ्रीकी
15. पेशावर का दूसरा नाम ………था.
(A) शुभंकरपुर
(B) कल्याणपुर
(C) निर्भापुर
(D) पुरुषपुर
16. कुषाण वंश के पतन के निम्नलिखित में से कौनसे कारण थे ?
(A) उत्तराधिकारियों की अयोग्यता
(B) नागवंश और गुप्तवंश का उदय
(C) साम्राज्य की विशालता तथा कुषाणों का विदेशी होना
(D) उपर्युक्त सभी
17. कुषाण राज्य का तीव्रगति से पतन ……. के समय से प्रारम्भ हुआ. 
(A) कनिष्क
(B) हुविष्क
(C) वासुदेव
(D) वासिष्क
18. ‘सौन्दरानन्द’ का विषय है
(A) अप्सराओं के सौन्दर्य का वर्णन
(B) युद्ध का वर्णन
(C) कृष्ण का सौन्दर्य वर्णन
(D) बुद्ध द्वारा अपने चचेरे भाई नन्द को अपने मत में दीक्षित करने का वर्णन
19. ‘सारीपुत्र प्रकरण’ नाटक के लेखक हैं
(A) अश्वघोष
(B) नागार्जुन
(C) चरक
(D) कालिदास
20. ‘मुद्राराक्षस’ की रचना ……..ने की थी –
(A) नागार्जुन
(B) भवभूति
(C) कौटिल्य
(D) विशाखदत्त
21. कनिष्क का राजवैद्य कौन था ? 
(A) अश्वघोष
(B) चरक 
(C) शंकराचार्य
(D) तुलसीदास
22. गांधार कला का विकास ईसा की ……..शताब्दी में हुआ. 
(A) दूसरी
(B) चौथी
(C) तीसरी
(D) पहली
23. कुषाण युग में गांधार के अतिरिक्त और भी कला केन्द्र थे, ये हैं
(A) सारनाथ, वाराणसी, मथुरा
(B) सारनाथ, अमरावती, गोपालपुरा
(C) सारनाथ, अमरावती, मथुरा
(D) मथुरा, काशी, वैशाली
24. यवनिका शब्द की व्युत्पत्ति …….शब्द से हुई. 
(A) यवन 
(B) दमन
(C) पवन
(D) गवन
25. ईसा की प्रारम्भिक शताब्दियों के दौरान …….. के स्वर्ण क्षेत्र में सोने की प्राचीन खदानों के प्रमाण मिले हैं.
(A) कोलार 
(B) सिंहभूम
(C) सासाराम
(D) करीमनगर
26. सातवाहनों ने निम्नलिखित में से किस धातु का सिक्का नहीं चलाया ?
(A) सीसा
(B) सोना
(C) ताँबा
(D) कांसा
27. उत्तर मौर्य के सांस्कृतिक इतिहास का एक अच्छा स्रोत है – 
(A) धम्मपिटक
(B) चरक संहिता
(C) मेघदूत
(D) मिलिन्दपञ्हो
28. काव्य शैली का पहला नमूना रुद्रदामन के ……… स्थित अभिलेख में पाया गया है. 
(A) मथुरा
(B) कटक
(C) अमरावती
(D) काठियावाड
29. काठियावाड़ अभिलेख का समय लगभग …… ई. है .
(A) 200
(B) 175
(C) 150
(D) 275
30. पर्दा प्रथा ……. की देन थी.
(A) शकों
(B) मिस्र
(C) यूनानियों
(D) इराकियों
31. सातवाहनों का समाज …….. था .
(A) पितृसत्तात्मक
(B) मातृसत्तात्मक
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
32. रेशम मार्ग उत्तर अफगानिस्तान और …… होकर जाता था.
(A) इराक
(B) रूस
(C) मिस्
(D) सिंध
33. प्लिनी ने 77 ई. में लैटिन भाषा में अपना विवरण ………. नाम से लिखा.
(A) भारत एक खोज
(B) अद्भुत भारत
(C) प्राचीन भारत
(D) नेचुरल हिस्ट्री
34. पंजाब स्थित जालंधर, लुधियाना और …….में अनेक स्थानों पर अच्छे कुषाण इमारती ढांचे मिले हैं. 
(A) चण्डीगढ़
(B) गुरदासपुर
(C) रोपड़
(D) अमृतसर
35. किन का हिन्द महासागर पर चलने वाले परिवहन व्यापार में बहुत बड़ा भाग था. 
(A) चोलों 
(B) मगधों
(C) पाण्ड्यों
(D) मौर्यों
36. ‘प्लिनी’ के अनुसार सबसे बड़ा भारतीय जलयान टन का था. 
(A) 80
(B) 70
(C) 75
(D) 60
37. विष्णु और शिव से सम्बन्धित होने के कारण दो पर्वत पवित्र माने गये हैं, वे हैं –
(A) रामगिरी और बैकुण्ठ
(B) बैकुण्ठ और कैलाश
(C) सुमेरु और रामगिरी
(D) कैलाश और रामगिरी
38. शिव का विकास वैदिक देवता रुद्र और तमिल देवता से …….हुआ है. 
(A) कृष्ण
(B) मुरुगन 
(C) ब्रह्मा
(D) विष्णु
39. गुप्त वंश का प्रथम महत्वपूर्ण राजा था ? 
(A) चन्द्रगुप्त प्रथम 
(B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) समुद्रगुप्त
40. चन्द्रगुप्त प्रथम का विवाह ……..’की लिच्छवी राजकुमारी  से हुआ था.
(A) नेपाल
(B) मलाया
(C) भूटान
(D) बर्मा
41. गुप्तकाल के इतिहास के अध्ययन के जो स्रोत हैं, वे हैं
(A) साहित्यिक एवं धार्मिक ग्रंथ
(B) स्मारक चिह्न
(C) अभिलेख और मुद्राएँ
(D) उपर्युक्त सभी 
42. ‘फ्लीट’ महोदय के अनुसार आटविक नरेश जिस पर समुद्रगुप्त ने विजय पाई आधुनिक गाजीपुर से तक प्रसारित थे. 
(A) फतेहपुर
(B) जबलपुर 
(C) अयोध्या
(D) फतेहपुर
43. गुप्तकाल में खगोल विद्या से सम्बन्धित एक पुस्तक का संकलन हुआ. 
(A) रोमन सिद्धान्त 
(B) सिद्धान्त कौमुदी
(C) मृणालमाला
(D) राजतरंगिणी
44. आर्यभट्ट …….. का रहने वाला था. 
(A) कपिलवस्तु
(B) पाटलिपुत्र 
(C) वैशाली
(D) सारनाथ
45. राजाओं के देवत्व का सिद्धान्त ……युग में अधिक लोकप्रिय हो चला था. 
(A) कुषाणों 
(B) गुप्तों
(C) मौर्यो
(D) मुगलों
46. गुप्तकाल में प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य कौन थे ? 
(A) चरक
(B) वराहमिहिर
(C) धन्वन्तरि 
(D) बाणभट्ट
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *