लिंग के महत्त्व पर प्रकाश डालें ।
प्रश्न – लिंग के महत्त्व पर प्रकाश डालें ।
उत्तर – लिंग के महत्त्व का रेखांकन निम्नांकित बिन्दुओं के अन्तर्गत किया जा सकता है—
1. लिंग के द्वारा स्त्री तथा पुरुष का अस्तित्व है और सृष्टि का क्रम नियमित रूप से चल रहा है ।
2. लिंग के द्वारा ही स्त्रियों में स्त्रियोचित तथ पुरुषों में पुरुषोचित गुण पाये जाते हैं ।
3. वैविध्यता हेतु महत्त्वपूर्ण है ।
4. संसार को चलाने हेतु स्त्री तथा पुरुष दोनों में विद्यमान गुण मिलकर सहायता करते हैं ।
5. लिंग के द्वारा ही लिंग विशेष में अलग-अलग प्रकार के गुण पाये जाते हैं जिसके कारण दया, क्रोध इत्यादि के मध्य सामंजस्य बन पाता है और इनकी शिक्षा भावी पीढ़ियों को दी जा सकती है ।
6. लिंग के कारण ही सांस्कृतिक विविधता संरक्षित होती है I
7. लिंग के द्वारा ही सामाजिक व्यवस्था सुचारू तथा संतुलित है ।
8. लिंग के कारण ही तमाम सामाजिक परम्पराओं का अस्तित्व है ।
9. लिंग के कारण ही पीढ़ी-दर-पीढ़ी सुयोग्य संततियों को तैयार किया जाता है।
10. लिंग का महत्त्व इसलिये भी अत्यधिक है क्योंकि इसके द्वारा ही सांसारिक नियम चल रहे हैं ।
11. लिंग की विविधता का महत्त्व आर्थिक क्षेत्र और व्यापारिक क्रिया-कलापों की दृष्टि से भी अत्यधिक है ।
12. लिंग की विविधता के कारण ही उच्च मानवीय मूल्यों, साथ-साथ रहने और सहयोग करने की भावना का विकास होता है ।
13. काम एक मूल प्रवृत्ति है। इस दृष्टि से भी लिंग का सम्प्रत्यय महत्त्वपूर्ण है ।
14. लिंग के कारण ही प्राणि और जीव-जन्तु जगत में वैविध्यता का साम्राज्य है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here