शक्ति संसाधनों के संरक्षण की दिशा में उठाये गये प्रयासों का उल्लेख कीजिए।
प्रश्न – शक्ति संसाधनों के संरक्षण की दिशा में उठाये गये प्रयासों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर – ऊर्जा संकट एक विश्वव्यापी समस्या का रूप ले चुका है। इस परिस्थिति में समस्या के समाधान की दिशा में अनेक प्रयास किए जा रहे हैं।
(i) ऊर्जा के प्रयोग में मितव्ययिता – ऊर्जा संकट से बचने के लिए प्रथमतः ऊर्जा के उपयोग में मितव्ययिता बरती जाया इसके लिए तकनीकी विकास आवश्यक है। अनावश्यक बिजली का उपयोग रोककर हम ऊर्जा की बचत बड़े स्तर पर कर सकते हैं।
(ii) ऊर्जा के नवीन क्षेत्रों की खोज – ऊर्जा संकट समाधान की दिशा में परम्परागत ऊर्जा के नये क्षेत्रों का अन्वेशन किया जाय। इस दिशा में भारत में 1970 के बाद काफी तेजी आई है अरब सागर, कृष्णा- गोदावरी क्षेत्र, राजस्थान क्षेत्र में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस के स्रोत प्राप्त हुए हैं।
(iii) ऊर्जा के नवीन वैकल्पिक साधनों का उपयोग – वैकल्पिक ऊर्जा में पारम्परिक एवं गैरपारम्परिक दोनों ही ऊर्जा सम्मिलित हैं। इनमें से कुछ तो सतत् नवीकरणीय हैं तो कुछ समापनीय हैं। आज वैकल्पिक ऊर्जा में जल विद्युत, पवन ऊर्जा, ज्वारीय ऊर्जा, जैव ऊर्जा, भूतापीय ऊर्जा, सौर ऊर्जा आदि का विकास हो रहा है ।
(iv) अंतर्राष्ट्रीय सहयोग- -ऊर्जा संकट से बचने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता है। विश्व के सभी राष्ट्र आपसी भेद-भाव को भूलाकर ऊर्जा संकट समाधान हेतु आम सहमति से नीति निर्धारण करें, नहीं तो आनेवाले दिनों में यह विश्व के लिए दुःखदायी सिद्ध होगा। इस संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO), ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कन्ट्रीज (OPEC), विश्व व्यापार संगठन (WTO), दक्षिण एशियाई 8 देशों का संगठन जैसे अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएँ महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here