आधुनिकीकरण में शिक्षा की भूमिका का वर्णन करें ।
प्रश्न – आधुनिकीकरण में शिक्षा की भूमिका का वर्णन करें ।
(Describe the role of education in modernisation)
उत्तर – आधुनिकीकरण में शिक्षा की भूमिका – शिक्षा निम्न प्रकार से आधुनिकीकरण में सहायक सिद्ध हो सकती हैं –
- नवी जानकारी (New Knowledge ) – शिक्षा द्वारा जनसाधारण में सामान्य जानकारी तथा नयी बातों को जानने की जिज्ञासा जाग्रत होती हैं ।
- नये मूल्य (New Values ) — शिक्षा के द्वारा नये मूल्य (Values) तथा नये दृष्टिकोण (Attitudes) विकसित होते हैं । परम्परागत मूल्यों की तर्कपूर्ण विवेचना करने तथा नये मूल्यों के महत्त्व को समझाने तथा व्यवहार में लाने में सहायता मिलती है ।
- कुशलताओं का विकास (Development of skills) — शिक्षा द्वारा नये युग के लिए आवश्यक विभिन्न प्रकार की मानसिक, शारीरिक अभिव्यक्ति (Communication) तथा व्यवहार (Behaviour) सम्बन्धी कुशलताएँ (Skills) विकसित की जा सकती हैं ।
- वैज्ञानिक चेतना (Scintific temper) — शिक्षा द्वारा ही वैज्ञानिक चेतना (Scientific temper), तार्किकता (Rationality), कर्मविषयकता (Objectivity), विश्लेषणात्मक अभिवृत्ति (Analytical bent of mind) आदि गुणों का विकास सम्भव है। ये सभी विशेषताएँ आधुनिकीकरण के लिए अनिवार्य हैं ।
- अधिकारों तथा कर्त्तव्यों के प्रति चेतना ( Awareness for Rights and Duties) – शिक्षा द्वारा नागरिकों में राजनैतिक चेतना, सामाजिक-राजनैतिक मामलों में अत्यधिक भाग लेने की प्रवृत्ति (High participation in socio-political matters), अपने अधिकारों और कर्त्तव्यों के प्रति जागरूकता, अपनी गली-सड़ी परम्पराओं और अन्ध विश्वासों से लिपटी हुई मानसिकता को छोड़ने की प्रेरणा मिलती है। शिक्षा धर्मनिरपेक्षता, प्रजातन्त्र तथा उदारवादी प्रवृत्तियों को उजागर व प्रसारित करती है ।
- नयी आस्था (New Faith) — शिक्षा के द्वारा लोगों में सामाजिक व वैज्ञानिक परिवर्तनों के प्रति आस्था तथा समझ की भावना उत्पन्न होती है जो आधुनिकीकरण के लिए अत्यन्त महत्त्वपूर्ण होती है ।
- सृजनात्मकता (Creativity) — जनसाधारण में क्रियात्मकता की प्रवृत्ति का विकास होता है।
- नए प्रतिमान (New Standards)– शिक्षा द्वारा ही आधुनिक संस्थाओं, व्यवस्थाओं और विविध प्रकार की समितियों और समूहों को चलाने का ज्ञान, कुशलताएँ तथा प्रतिमान स्थापित किये जा सकते हैं ।
- नए रोजगार (New Occupations) – शिक्षा द्वारा आधुनिकीकरण के लिए आवश्यकता विविध प्रकार के नये व्यवसायों, रोजगारों व काम-धन्धों की तकनीकी जानकारी, प्रशिक्षण, मूल्यांकन आदि का ज्ञान विधियाँ प्रदान की जाती हैं ।
- नवाचारों का विकास (Development of Innovations ) – नवाचारों को प्रोत्साहित करने तथा सफलतापूर्वक लागू करने व उनका मूल्यांकन करने में शिक्षा की अत्यन्त महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है ।
- आर्थिक विकास (Economic Development) – वैज्ञानिक शिक्षा द्वारा विज्ञान तथा तकनीकी का ज्ञान होता है तथा देशों में शोध कार्य सम्भव होता है। ऐसा करने से विकास सम्भव होता है तथा जनसाधारण में वैज्ञानिक ज्ञान के आधार पर खान-पान, स्वास्थ्य, पारस्परिक व्यवहार, कार्य प्रणाली के नये व उपयुक्त प्रतिमान विकसित होते हैं जो आधुनिकीकरण को लाते हैं ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here