इंटरनेट क्या है ? इंटरनेट की विशेषता एवं लाभ पर प्रकाश डालें ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
प्रश्न – इंटरनेट क्या है ? इंटरनेट की विशेषता एवं लाभ पर प्रकाश डालें । 
(What is Internet ? Throw light on the features and advantage of Internet.)

उत्तर— इण्टरनेट का वर्णन करना बिल्कुल ऐसा ही है जैसे किसी नगर का वर्णन करना | नगर का मानचित्र, उसके लोग, बाजार, गलियाँ, घर, लोग, सरकार, मैदान, मौसम आदि या इनका समग्र रूप । यही तो नगर के वर्णन में निहित होता है । इण्टरनेट भी एक ऐसा ही स्थान है ।

इण्टरनेट कोई सॉफ्टवेयर (Software) नहीं है, न यह कोई प्रोग्राम है, न कोई हार्डवेयर । वास्तव में यह तो एक ऐसा स्थान है जहाँ हमें अनेक प्रकार की शैक्षिक जानकारियाँ तथा सूचनाएँ प्राप्त होती है ।

इण्टरनेट की कार्य प्रणाली (Working of Internet) — यदि इण्टरनेट की कार्य-प्रणाली को ध्यान से देखें तो हमें पता चलता है कि इसमें विश्व के प्रत्येक देश में एक या दो सर्वर रखे होते हैं जो कि Mainframe कम्प्यूटर के रूप में होते हैं तथा ये सभी सर्वर आपस में उपग्रह द्वारा जुड़े होते हैं तो इन सर्वरों को हम ISP (Internet Service Provider) कहते हैं | ये Server जैसे भारत ने USA से BSNL (Bharat Sanchar Nigam Ltd.) को मिला हुआ है तथा फिर BSNL से कई अन्य विभागों (ISPs) को इण्टरनेट सेवा प्रदान करने के लाइसेन्स दे दिये, जैसे DOT (Department of Telecommunication), MTNL (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड) तथा अन्य कई प्राइवेट कम्पनियों को जैसे Satyam Online, Data Infosys, Mantra Online आदि । ये ISP फिर पुनः अन्य ग्राहकों जैसे व्यक्तिगत या Institutes को Internet Connection देते हैं। ये इण्टरनेट कनेक्शन दो प्रकार से दिये जाते हैं-

(i) Dial up कनेक्शन — इसमें ग्राहक अपने कम्प्यूटर को मोडेम की सहायता से टेलीफोन लाइन से जोड़कर ISP के नम्बर Dial करता है तथा इण्टरनेट से जुड़ जाता है । इस प्रकार के कनेक्शन की कीमत अधिक नहीं होती। आजकल यह 300 रु. प्रति 20 घण्टे या एक माह तक में उपलब्ध हो जाती है । यदि 20 घण्टे पहले खत्म होते हैं तो वे अन्यथा एक माह तक का समय माना जाता है । इण्टरनेट कनेक्शन की Rate प्रत्येक कम्पनी में अलग-अलग होती है तथा इसमें आप अपनी आवश्यकतानुसार समयावधि हेतु कनेक्शन ले सकते हैं ।

(ii) लीज लाइन कनेक्शन – इस कनेक्शन में हमारा कम्प्यूटर ISP के सर्वर से सीधे टेलीफोन लाइन द्वारा जुड़ा होता है। इसी कारण से यह कनेक्शन सामान्यतया बहुत महँगा होता है तथा इसके लिए लाखों रुपये खर्च करने होते हैं, परन्तु इसमें समय की कोई पाबन्दी नहीं होती है । एक ध्यान देने योग्य बात यह है कि इण्टरनेट कनेक्शन डायल उपलाइन द्वारा होता या लीज लाइन, दोनों ही लाइनों में हमें टेलीफोन का बिल अतिरिक्त देना पड़ता है ।

इण्टरनेट के माध्यम से सूचनाओं तक पहुँच जाता है, जिसमें व्यक्तियों और विश्व भर के संगठनों का योगदान होता है। उन्हें नेटवर्क ऑफ सर्वर्स (यानी सेवकों का नेटवर्क) कहा जाता है । इण्टरनेट का एक ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ (www) है, जिसे मात्र ‘वेब’ भी कहा जाता है, जो विभिन्न संगठनों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक इकाइयों, शैक्षिक प्रतिष्ठानों, आम अथवा खास हितों से सम्बद्ध समूहों अथवा निजी व्यक्तियों द्वारा बनाये गये हजारों सर्वर्स को आपस में जोड़ता है । सर्वर्स पर भरे गये वेब पृष्ठों (पेजिज) में विभिन्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध होती है, जैसे—पाठ सामग्री (प्लेन टैक्स्ट), तस्वीर, एनिमेशन, मल्टीमीडिया आदि । इसे प्राप्त करने के लिए सामान्य शुल्क देना पड़ता है और कभी-कभी बिना किसी लागत के यह जानकारी उपलब्ध हो जाती है। वेब- पृष्ठों से ई-मेल, कॉन्फेरेंसिंग, इलेक्ट्रोनिक पब्लिकेशन्स जैसी सेवाएँ और अन्य व्यावसायिक सुविधाएँ भी उपलब्ध होती हैं, इण्टरनेट पाठ सामग्री (टैक्स्ट) अथवा सूचना को विश्व में एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाने का एक नया माध्यम है जो अत्यन्त शीघ्र सस्ते में और आसानी से संचार करता है । यह स्वयं अन्तर्क्रिया नहीं करता, किन्तु उपयोगकर्ता कम्प्यूटरों से इस पर नियन्त्रण रखते हैं, जो उन्हें नेटवर्क पर सूचना भेजने और प्राप्त करने में सहायता पहुँचाते हैं ।

इण्टरनेट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के दस्तावेज (Documents), वैज्ञानिक आँकड़े, रुचि सूची तथा विभिन्न प्रकार के विज्ञापन एवं संस्थानों के विषय में सूचनाएँ उपलब्ध होती है । ये सूचनाएँ विश्व के किसी भी कोने से प्राप्त की जा सकती है। ये सूचनाएँ बड़ी सरलता से और त्वरित गति से प्राप्त हो जाती हैं। यदि घर में टेलीविजन और निजी कम्प्यूटर हो तो अति आधुनिक प्रौद्योगिकी की सहायता से हम भली-भाँति जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं और शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं । सूचनाओं के मुक्त प्रवाह और ज्ञान में भागीदारी के फलस्वरूप हमारे सामाजिक, आर्थिक तथा राजनैतिक जीवन में गुणात्मक परिवर्तन हो रहे हैं ।

लोग इण्टरनेट, डाक (Mail, Electronic mail, E-mail) का प्रयोग करते हैं । इण्टरनेट पर कोई भी वार्ता कर सकता है बशर्ते उसके पास एक पर्सनल कम्प्यूटर, एक मोडेम (Modem) तथा एक टेलीफोन होना चाहिए। साथ ही सम्बन्धित आवश्यक हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर खरीदना पड़ता है। मोडेम के द्वारा कम्प्यूटर का सम्बन्ध सामान्य टेलीफोन लाइन द्वारा दूसरे कम्प्यूटरर्स (PV) के साथ स्थापित किया जाता है ।

इण्टरनेट की विशेषताएँ तथा इससे लाभ (Characteristics of Internet and its Advantages)—इण्टरनेट की प्रमुख विशेषताएँ निम्नांकित हैं—

  1. इण्टरनेट बड़ी मात्रा में आँकड़ों की खोज करने में सहायक होता है ।
  2. इण्टरनेट में एक स्थान से अनेक स्थानों तक प्रसारण संचार की अपेक्षा बिन्दु से बिन्दु तक संचरित होता है ।
  3. इण्टरनेट के द्वारा अनेक मल्टीमीडिया सम्बन्धी कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जा सकते हैं, जैसे— वीडियो कांफ्रेसिंग, डौकूमेण्ट, रिट्रवल आदि ।
  4. एक सर्वर से अन्य के बीच हाइपर लिंकिंग सुविधा, जिसमें एक शब्द क्लिक करके उपयोगकर्ता विश्व के किसी भी स्थान तक सीधे आँकड़ों के स्रोत तक पहुँच सकता है ।
  5. संक्षिप्त किन्तु महत्त्वपूर्ण सामाजिक नोट्स (Notes) के आदान-प्रदान करने में यह सहायता देता है ।
  6. विश्व की नवीनतम खबरें प्राप्त करने में यह सहायक है ।
  7. व्यापारिक समझौते (वार्ता) करने के काम आता है ।
  8. वैज्ञानिक शोध पर Collaboration करने का माध्यम है।
  9. समान रुचि वाले लोगों के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान करने में सहायक है।
  10. आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर फाइल्स का स्थानान्तरण करने में सहायता करता है ।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *