गद्य- शिक्षण के मुख्य उद्देश्य बताइए।
प्रश्न – गद्य- शिक्षण के मुख्य उद्देश्य बताइए।
उत्तर- गद्य-शिक्षण के मुख्य उद्देश्यों के अन्तर्गत निम्नलिखित उद्देश्य आते हैं –
1. छात्रों को शब्द, सूक्ति, लोकोक्ति व मुहावरों का ज्ञान कराना।2. छात्रों को गद्य की विभिन्न लेखन शैलियों का ज्ञान कराना।3. छात्रों को व्याकरण की विभिन्न प्रणालियों का ज्ञान कराना।4. छात्रों को प्राकृतिक एवं ऐतिहासिक घटनाओं का ज्ञान कराना।5. छात्रों को पौराणिक कथाओं, मूल्यों, धार्मिक विश्वासों व मानव जीवन के विविध पक्षों का ज्ञान कराना।
(ब) कौशलात्मक उद्देश्य – कौशलात्मक उद्देश्यों के अन्तर्गत निम्नलिखित उद्देश्य आते हैं —
1. छात्रों में पूर्ण मनोयोग से सुनने व सुनकर अर्थ ग्रहण करने की क्षमता का विकास करना।2. छात्रों को शुद्ध उच्चारण करने योग्य बनाना।3. छात्रों की मौखिक एवं लिखित अभिव्यक्ति में विकास करना।4. छात्रों को समीक्षा करने योग्य बनाना।5. छात्रों में शब्दों मुहावरों, उक्तियों आदि को प्रसंगानुकूल समझने व प्रयोग करने की दक्षता विकसित करना ।
(स) रुचि उद्देश्य – इस उद्देश्य के अन्तर्गत निम्नलिखित उद्देश्य आते हैं—
1. साहित्य के प्रति रुचि उत्पन्न करना।2. साहित्यिक रचनायें करने के लिए रुचि उत्पन्न करना।3. सृजनात्मक शक्तियों को जागृत करना ।4. मातृभाषा सीखने में रुचि विकसित करना ।5. पाठ्य पुस्तकों एवं साहित्यिक रचनाओं में निहित ज्ञान प्राप्त करने के प्रति रुचि विकसित करना।
(द) अभिवृत्ति उद्देश्य – इस उद्देश्य के अन्तर्गत निम्नलिखित उद्देश्य आते हैं
1. छात्रों में देश, जाति, धर्म के प्रति आदर भाव उत्पन्न करना ।2. सामाजिक आदर्शों के अनुकूल आचरण करने की अभिवृत्ति का विकास करना।3. छात्रों द्वारा साहित्यिक महत्त्व की पत्र पत्रिकायें एकत्रित करना ।4. साहित्य की विविध विधाओं में सौन्दर्य बोध के दर्शन कराना।5. साहित्यकारों की जीवनियों तथा रचनाओं को संग्रहीत करने के लिए प्रेरित करना ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here