पढ़ना कितने प्रकार से हो सकता है ? वर्णन कीजिए ।
(1) सस्वर पठन/ वाचन,(2) मौन पठन / वाचन ।
(1) सस्वर पठन- जब लिखित भाषा में व्यक्त भावों और विचारों को समझने के लिए ध्वन्यात्मक उच्चारण करके पढ़ते हैं तो वह सस्वर वाचन कहलाता है । इसे मौखिक पठन भी कहते हैं। शिक्षा शब्दकोश के अनुसार, “ मौखिक पठन उच्च स्वर में पठन की क्रिया है। ”
सस्वर पठन के प्रकार–सस्वर पठन दो प्रकार का होता है
(i) आदर्श पठन, (ii) अनुकरण पठन ।
(i) आदर्श पठन-बालकों के समक्ष पाठ्य सामग्री को जब अध्यापक स्वयं पढ़कर प्रस्तुत करता है तो उसे आदर्श पठन कहते हैं |
(ii) अनुकरण पठन– जब छात्र अध्यापक द्वारा दिये गये पठन के ढंग पर पढ़ने का प्रयास करता है तो उसे अनुकरण पठन कहते हैं। अनुकरण वाचन आदर्श वाचन के पश्चात् किया जाता है ।
वाचन कर्त्ता के अनुसार सस्वर वाचन को पुनः दो भेदों में बाँट सकते हैं
(i) वैयक्तिक पठन, (ii) सामूहिक पठन ।
वैयक्तिक वाचन छात्र द्वारा व्यक्तिगत रूप से किया जाता है । यह प्रायः माध्यमिक कक्षाओं में कराया जाता है ।
सामूहिक पठन कक्षा के छात्रों द्वारा सामूहिक रूप से किया जाता है। प्राथमिक कक्षाओं में क्लिष्ट शब्दों के उच्चारण का अभ्यास कराने में इसका आश्रय लिया जाता है।
(2) मौन पठन–लिखित सामग्री को बिना होंठ हिलाये मन ही मन चुपचाप बिना आवाज निकाले पढ़ना मौन पठन कहलाता है। मौन वाचन में निपुणता का आना व्यक्ति के विचारों की प्रौढ़ता का द्योतक है और भाषायी अधिकार का सूचक है ।
पठन की प्रकृति के अनुसार मौन पठन के दो भेद किए जा सकते हैं
(i) गहन पठन, (ii) विस्तृत पढन / द्रुत पठन ।
(i) गहन पठन– गहन पठन भाषा पर अधिकार करने, विषयय-वस्तु पर अधिकार करने, नवीन सूचना एकत्र करने एवं केन्द्रीय भाव की खोज करने के उद्देश्य से किया जाता है।
(ii) विस्तृत पठन / द्रुत पठन– जब हम अधिक सामग्री को समय में पढ़ना चाहते हैं, तब विस्तृत पठन किया जाता है । इसका उद्देश्य – सीखी हुई भाषा का अभ्यास करना, साहित्य से परिचय प्राप्त करना, अवकाश का सदुपयोग करना, सूचना एकत्र करना तथा आनंद प्राप्त करना ।
गहन पठन व विस्तृत पठन में अन्तर — गहन पठन में पाठ्यक्रम के प्रत्येक शब्द को पढ़ना व समझना आवश्यक होता है किन्तु विस्तृत पठन में यह आवश्यक नहीं है। गहन पठन में विचारों के चिन्तन-मनन की आवश्यकता होती है, जबकि विस्तृत पठन में सार ग्रहण पर बल दिया जाता है ।
इनके अतिरिक्त पठन के दो प्रकार और हो सकते हैं
(i) शब्द और अर्थ का अनुमान लगाते हुए पढ़ना ।
(ii) स्किप रीडिंग ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here