विद्यालय के भौतिक ढाँचे से क्या तात्पर्य है ? नये विद्यालय भवन योजना तथा निर्माण के मुख्य सिद्धांत की विवेचना करें ।
प्रश्न – विद्यालय के भौतिक ढाँचे से क्या तात्पर्य है ? नये विद्यालय भवन योजना तथा निर्माण के मुख्य सिद्धांत की विवेचना करें ।
उत्तर – मौटे-तौर पर कहा जा सकता है कि मानवीय साधनों के अतिरिक्त स्कूल के सभी साधन स्कूल के भौतिक ढाँचे में आ जाते हैं। कभी-कभी इसे स्कूल परिसर तथा इसकी भौतिक सामग्री भी कहा जाता है। स्कूल संरचना अथवा ढाँचा एक व्यापक शब्द है । इसके अन्तर्गत प्रायः निम्न तत्व आ जाते हैं ।
(i) स्कूल का भवन तथा इसके विविध एवं विभिन्न भाग – विभागों के कक्ष ।(ii) खेल का मैदान ।(iii) प्रयोगशालाएँ ।(iv) शिल्प कार्यशाला ।(v) स्कूल के फर्नीचर ।(vi) जन-सुविधाएँ ।(vii) कृषि सम्बन्धी भूमि ।(viii) उद्यान तथा बगीचे ।(ix) बिजली तथा पानी की सुविधाएँ ।(x) अध्यापक वर्ग के आवास ।(xi ) छात्रावास ।(xii) पुस्तकालय तथा इसमें सुविधाएँ ।(xiii) श्रव्य सामग्री -दृश्य ।(xiv) स्कूल ताल ।(xv) स्कूल जिमनेजियम आदि ।
नए विद्यालय भवन योजना तथा निर्माण के मुख्य सिद्धांत (Main Principles of Planning and Constructing New School Building)
- स्कूल की भावी आवश्यकताओं के ध्यान का सिद्धांत (Principle of Future Needs of the School)
- भवन योजना के अनुरूप आर्थिक प्रावधान करने का सिद्धांत (Principle Making Financial Provisions According to School Plan Building)
- भवन में उचित प्रकाश, वायु तथा स्वच्छता की पर्याप्त व्यवस्था का सिद्धांत Principle of Adequate Light, Air and Cleanliness)
- विद्यालय में समुचित आने जाने की व्यवस्था का सिद्धांत (Principle of Easy Movement is the School)
- स्थानीय जलवायु कस सिद्धांत (Principle of Local Climate)
- स्थानीय स्तर पर भवन निर्माण सामग्री की उपलब्धता का सिद्धांत (Principle of Availability of Local Material)
- स्कूल के स्वास्थ्य भौतिक वातावरण का सिद्धांत (Principle of Healthy School Surroundings.)
- स्कूल के लिए उचित स्थान तथा मात्रा में स्कूल भूमि की उपलब्धता का सिद्धांत Principle of Suitable School Site and land Size)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here