विद्यालय के भौतिक ढाँचे से क्या तात्पर्य है ? नये विद्यालय भवन योजना तथा निर्माण के मुख्य सिद्धांत की विवेचना करें ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
प्रश्न – विद्यालय के भौतिक ढाँचे से क्या तात्पर्य है ? नये विद्यालय भवन योजना तथा निर्माण के मुख्य सिद्धांत की विवेचना करें ।
उत्तर – मौटे-तौर पर कहा जा सकता है कि मानवीय साधनों के अतिरिक्त स्कूल के सभी साधन स्कूल के भौतिक ढाँचे में आ जाते हैं। कभी-कभी इसे स्कूल परिसर तथा इसकी भौतिक सामग्री भी कहा जाता है। स्कूल संरचना अथवा ढाँचा एक व्यापक शब्द है । इसके अन्तर्गत प्रायः निम्न तत्व आ जाते हैं ।
(i) स्कूल का भवन तथा इसके विविध एवं विभिन्न भाग – विभागों के कक्ष ।
(ii) खेल का मैदान ।
(iii) प्रयोगशालाएँ ।
(iv) शिल्प कार्यशाला ।
(v) स्कूल के फर्नीचर ।
(vi) जन-सुविधाएँ ।
(vii) कृषि सम्बन्धी भूमि ।
(viii) उद्यान तथा बगीचे ।
(ix) बिजली तथा पानी की सुविधाएँ ।
(x) अध्यापक वर्ग के आवास ।
(xi ) छात्रावास ।
(xii) पुस्तकालय तथा इसमें सुविधाएँ ।
(xiii) श्रव्य सामग्री -दृश्य  ।
(xiv) स्कूल ताल ।
(xv) स्कूल जिमनेजियम आदि ।
नए विद्यालय भवन योजना तथा निर्माण के मुख्य सिद्धांत (Main Principles of Planning and Constructing New School Building)
  1. स्कूल की भावी आवश्यकताओं के ध्यान का सिद्धांत (Principle of Future Needs of the School)
  2. भवन योजना के अनुरूप आर्थिक प्रावधान करने का सिद्धांत (Principle Making Financial Provisions According to School Plan Building)
  3. भवन में उचित प्रकाश, वायु तथा स्वच्छता की पर्याप्त व्यवस्था का सिद्धांत Principle of Adequate Light, Air and Cleanliness)
  4. विद्यालय में समुचित आने जाने की व्यवस्था का सिद्धांत (Principle of Easy Movement is the School)
  5. स्थानीय जलवायु कस सिद्धांत (Principle of Local Climate)
  6. स्थानीय स्तर पर भवन निर्माण सामग्री की उपलब्धता का सिद्धांत (Principle of Availability of Local Material)
  7. स्कूल के स्वास्थ्य भौतिक वातावरण का सिद्धांत (Principle of Healthy School Surroundings.)
  8. स्कूल के लिए उचित स्थान तथा मात्रा में स्कूल भूमि की उपलब्धता का सिद्धांत Principle of Suitable School Site and land Size)

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *