निम्नांकित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दें-
प्रश्न – निम्नांकित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दें-
सांप्रदायिक दंगों में भगतजी सड़क पर नाच-नाचकर हिंदू-मुस्लिम एकता के पद गाते थे। दोनों तरफ के गुंडों को अपनी चिलम पिलाते थे। उनके मन की भड़ास सुनते और उनको सूक्ति शैली में उपदेश देते। एक बार भगतजी कहीं गायब हो गए। किसी मुसीबत में फँसे मुसलमान परिवार को किसी सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने गए थे। हिंदुओं ने मुसलमानों और मुसलमानों ने हिंदुओं पर आशंका की। बड़ी भीषण तैयारियाँ हुईं, तभी भगतजी प्रकट हो गए और गलियों में फूटा कनस्तर बजा बजाकर गाते फिरे या जग अंधा मैं केहि समुझाव ।
निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दें –
(क) भगतजी किस
(ख) भगतजी के गायब हो जाने का क्या कारण था ?
(ग) भगतजी के गायब हो जाने से समाज में क्या प्रतिक्रिया हुई ?
(घ) ‘या जग अंघा मैं केहि समुझावौं’ का तात्पर्य क्या है?
उत्तर – (क) भगतजी साम्प्रदायिक दंगों को भड़काने वाले गुड़ों को उपदेश देते थे। (ख) किसी मुसीबत में फँसे मुसलमान परिवार को किसी सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने गए थे। (ग) भगतजी के गायब हो जाने से हिन्दुओं ने मुसलमानों और मुसलमानों ने हिन्दुओं पर आशंका की। (घ) इस संसार के लोग अंधे हैं मैं इन्हें क्या समझा सकता हूँ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here