Bihar Board Class 10 chemistry Chapter 3 धातु एवं अधातु Science chemistry Objective Question 2025
Bihar Board Class 10 chemistry Chapter 3 धातु एवं अधातु Science chemistry Objective Question 2025
Dhatu Aur Adhatu Objective Question (धातु और अधातु पर आधारित कक्षा 10 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न)-2025
कक्षा 10 के रसायन विज्ञान में धातु और अधातु अत्यंत महत्वपूर्ण विषय हैं। ये अवधारणाएँ न केवल रासायनिक गुणधर्मों और अभिक्रियाओं को समझने में सहायक होती हैं, बल्कि इनका वास्तविक जीवन में भी महत्वपूर्ण उपयोग होता है। इस पोस्ट में दिए गए वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs) छात्रों को अपने ज्ञान का आकलन करने और परीक्षा की तैयारी में मदद करेंगे।
Dhatu Aur Adhatu Objective Question [ Class 10, Chapter 3]
धातु (Metals)
धातु वे तत्व होते हैं जो सामान्यत: ठोस, चमकदार, तन्य, और विद्युत व ऊष्मा के सुचालक होते हैं। प्रमुख धातुओं में सोडियम (Na), पोटेशियम (K), और लोहा (Fe) शामिल हैं। उदाहरण के लिए, सोडियम एक ऐसी धातु है जिसे चाकू से काटा जा सकता है क्योंकि यह बहुत नरम होता है।
अधातु (Non-metals)
अधातु वे तत्व होते हैं जो ठोस, द्रव या गैस हो सकते हैं और सामान्यत: भंगुर, बिना चमक के और विद्युत व ऊष्मा के कुचालक होते हैं। प्रमुख अधातुओं में कार्बन (C), सल्फर (S), और नाइट्रोजन (N) शामिल हैं। अधातुओं का उपयोग रासायनिक अभिकर्मकों, उर्वरकों और विभिन्न गैसों में होता है।
#1. इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण से बने चौगिक कहलाते है-
#2. निम्न में से कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता?
#3. शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है
#4. निम्नलिखित में से किस धातु का गलनांक सबसे अधिक होता है?
#5. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है ?
#6. एक अधातु जो विद्युत का सुचालक होता है
#7. निम्नलिखित में सबसे भारी धातु कौन है ?
#8. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?
#9. निम्नलिखित में किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है?
#10. निम्न में से कौन-सा उपधातु है ?
#11. जब मैग्निशियम फीता को जलाया जाता है तो उत्पन्न आग की लौ होती है:
#12. निम्न में उपधातु है-
#13. किस रासायनिक यौगिक को गर्म करने पर ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ प्राप्त किया जा सकता है?
#14. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?
#15. सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मक तत्त्व
#16. निम्न में से कौन अधातु है ?
#17. लोहे के फ्राइंग पैन के जंग से बचाने के लिए जिनमें
#18. निम्न में से सर्वोत्तम चालक है?
#19. सर्वाधिक तन्य धातु है
#20. क्रायोलाइट किस धातु का अयस्क है ?
#21. अधातु के ऑक्साइड होते हैं
#22. सिल्वर क्लोराइड का रंग होता है
#23. सिलिकन है एक:
#24. पीतल है-
#25. लोहा एवं प्रस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ाई जाती है।
#26. रॉयल जल एक्वारेजिया किस अनुपात में सान्द्र हाइड्रोक्नोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है?
#27. एल्युमिनियम पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं
#28. विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु को बनाया जाता
#29. जस्ता का अयस्क है।
#30. कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है ?
#31. स्टेनलेस स्टील में लोहा एवं कार्बन के अलावे अन्य तत्त्व रहते हैं
#32. धातुओं की प्रकृति होती है।
#33. निम्नांकित में कौन उपधातु है ?
#34. निम्नलिखित में कौन सा धातु सबसे अधिक विद्युत चालकता रखता है?
#35. गंधक की परमाणु संख्या है:
#36. ऐसे तत्त्व जो इलेक्ट्रॉनों को त्यागकर धनात्मक आयन बनाते हैं, कहे जाते हैं
#37. निम्नलिखित में से कौन अधिक अभिक्रियाशील है?
#38. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है क्योंकि:
#39. निम्नलिखित में से किस धातु को पानी से काटा जा सकता है?
#40. MgO यौगिक में कौन-से आयन उपस्थित है?
#41. निम्नलिखित में से किस धातु का उपयोग बिजली के तारों में किया जाता है?
#42. एक धातु जो हथेली पर पिघलने लगती है
#43. निम्नलिखित में कौन अधातु है ?
#44. निम्न में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है ?
#45. जंगरोधी स्टील क्या है?
#46. कार्बन क्या है ?
#47. बॉक्साइट निम्नलिखित में से किस धातु का मुख्य अयस्क है ?
#48. लोहे (Fe) की परमाणु संख्या है
#49. मिश्रधातु में एक धातु पारद हो तो उसे क्या कहते हैं?
#50. एक अधातु जो गैसीय अवस्था में पायी जाती है
Results
congratulations….
धातु और अधातु का महत्व (Importance of Metals and Non-metals)
धातु और अधातु दोनों का हमारे दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। धातु का उपयोग निर्माण, मशीनरी, और विद्युत उपकरणों में होता है, जबकि अधातु का उपयोग रासायनिक अभिकर्मकों, उर्वरकों और विभिन्न गैसों में होता है।