Bihar Board Class 10 chemistry Chapter 2 अम्ल , क्षार एवं लवण Science chemistry Objective Question 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Board Class 10 chemistry Chapter 2 अम्ल , क्षार एवं लवण Science chemistry Objective Question 2025

aml char lavan class 10 Objective Question

अम्ल (Acids)

अम्ल वे पदार्थ होते हैं जो पानी में घुलने पर H⁺ आयन उत्पन्न करते हैं। यह सामान्यत: खट्टे स्वाद के होते हैं और नीले लिटमस को लाल कर देते हैं। प्रमुख अम्लों में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCl), सल्फ्यूरिक अम्ल (H₂SO₄) और नाइट्रिक अम्ल (HNO₃) शामिल हैं।

क्षार (Bases)

क्षार वे पदार्थ हैं जो पानी में घुलने पर OH⁻ आयन उत्पन्न करते हैं। यह सामान्यत: कड़वे स्वाद के होते हैं और लाल लिटमस को नीला कर देते हैं। मुख्य क्षारों में सोडियम हाइड्रॉक्साइड (NaOH) और पोटेशियम हाइड्रॉक्साइड (KOH) शामिल हैं। क्षारों के पीएच मान (chhar ka ph man) को समझना भी महत्वपूर्ण है।

लवण (Salts)

लवण वे पदार्थ हैं जो अम्ल और क्षार की अभिक्रिया से उत्पन्न होते हैं। ये तटस्थ होते हैं और इनमें न तो अम्लीय न ही क्षारीय गुण होते हैं। लवणों के उदाहरणों में  सोडियम क्लोराइड (NaCl) और कैल्शियम कार्बोनेट (CaCO₃) शामिल हैं।

 

#1. निम्न में कौन-सा पदार्थ अर्ध्वपातन गुण प्रदर्शित करता है?

#2. इनमें से कौन सबसे अधिक अम्लीय है?

#3. जब सोडियम हाइड्रॉक्साइड जिंक से अभिक्रियाकरता हैं तो कौन-सा उत्पाद बनता है ?

#4. जल को जीवाणुरहित बनाने के लिए उपयोगी पदार्थ है

#5. निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों पर सफेदी करने के लिए किया जाता है ?

#6. शुद्ध जल का pH मान होता है ?

#7. निम्नांकित में कौन अम्लीय ऑक्साइड है?

#8. निम्नलिखित में कौन-सा बुझा हुआ चूना है :

#9. ऑक्सेलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है?

#10. सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन के साथ जिंक धातु की अभिक्रिया से कौन-सा गैस उत्पन्न होता है ?

#11. निम्नांकित में कौन लवण है?

#12. निम्नलिखित में कौन अम्ल है?

#13. निम्नांकित में कौन क्षारीय ऑक्साइड है ?

#14. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया, अर्थात [Mg(OH)2] के जलीय विलयन का निम्नांकित में किस रूप में उपयोग होता है?

#15. शुद्ध जल का pH मान है

#16. क्षारीय विलयन में फीनॉलफ्थेलिन सूचक का रंग होता है

#17. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है

#18. कोई विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है, इसका pH संभवतः होगा:

#19. निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है ?

#20. प्रबल अम्ल और प्रबल क्षारक से बने लवण के pH क्या होते हैं ?

#21. Pb(OH)NO3 किस प्रकार का लवण है?

#22. ऐसेट्रिक अम्ल का IUPAC नाम है

#23. किसी भी उदासीन विलयन का pH होता है

#24. निम्नांकित में कौन लवण है ?

#25. ऐसीटिक अम्ल में अम्लीय हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या है

#26. अम्ल-वर्षा कहलाने के लिए आवश्यक है कि वर्षा के जल का pH मान

#27. लिटमस विलयन बैंगनी रंग का रंजक होता है जो निकाला जाता है

#28. सोडियम कार्बोनेट का अणु सूत्र है

#29. निम्नलिखित में कौन-सा आयन लाल लिटमस को नीला कर सकता है?

#30. निम्नांकित में कौन प्राकृतिक सूचक है ?

#31. एल्कोहॉल में उबली पत्ती पर आयोडीन विलयन की कुछ बूंद 14 डालने पर पत्ती का रंग हो जाता है

#32. अम्लीय विलयन का pH मान होता है

#33. किसी विलयन का pH मान 4 है। इसमें उपस्थित हाइड्रोजन आयन सान्द्रता है

#34. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है ?

#35. निम्नलिखित में कौन सही है ?

#36. निम्नांकित में से कौन लवण है

#37. बहुक्षारक अम्ल के आंशिक उदासीनीकरण से प्राप्त होता है

#38. विरंजन के लिए प्रयुक्त होता है

#39. बेकिंग सोडा का अणुसूत्र क्या है ?

#40. दाँतो को साफ करने के लिए दंत-मंजन (टूथ पेस्ट) प्रायः होता है :

#41. एसीटिक अम्ल का तनु विलयन के बारे में कौन सा अवलोकन सत्य है ?

#42. दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?

#43. कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दुधिया कर देती है। इस विलयन में क्या होगा?

#44. निम्नलिखित में सबसे प्रबल लवण कौन हैं ?

#45. सिल्वर क्लोराईट (AgCl) का रंग क्या है?

#46. विरंजक चूर्ण पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से गैस निकलती है

#47. बहते हुए रक्त को रोकने में उपयोगी यौगिक है

#48. पोटाश एलम (फिटकरी) का सही रासायनिक सूत्र होता है

#49. धातु के ऑक्साइड होते हैं

#50. निम्नांकित विलयनों में कौन सबसे अधिक अम्लीय है?

#51. अम्ल और क्षार आपस में अभिक्रिया कर क्या बनाते हैं

#52. निम्नांकित में कौन क्षारकीय ऑक्साइड है?

#53. सोडियम कार्बोनेट के जलीय घोल में मिथाइल ऑरेंज का घोल मिलाने पर घोल का रंग परिवर्तित होकर कैसा हो जाता है ?

#54. सल्फ्यूरिक अम्ल का अणुसूत्र होता है

#55. उदासीनीकरण क्रिया में

#56. प्रबल अम्ल के जलीय विलयन में किसका आधिक्य होता है?

#57. लाल पत्तागोभी उदाहरण है

#58. प्रबल अम्लीय विलयन में मेथिल ऑरेंज का रंग होता है

#59. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका pH संभवतः क्या होगा ?

#60. किसी लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है ?

Previous
Finish

Results

congratulations…

 

aml char lavan class 10 Objective Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *