Bihar Board Class 10 Physics Chapter 13 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव Science Physics Objective Question 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Board Class 10 Physics Chapter 13 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव Science Physics Objective Question 2025

Class 10th Science Magnetic Effects of Electric Current Objective Question

Magnetic Effects of Electric Current इस चैप्टर से लगभग 10-15 अंक के सवाल सीधा परीक्षा मे पूछ लिए जाते है खाश कर ऑब्जेक्टिव प्रश्न (objective question) मे कई प्रश्न होते है विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव से आप को पता है जब आप किसी चालक में विद्युत धारा भेजते है या प्रवाहित की जाती है तो उस वास्तु के चारों ओर चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है। इसी घटना को विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव कहते हैं परीक्षा के नजरिये से काफी जरूरी है यह चैप्टर अब आप इस चैप्टर की तैयारी  इस सेट के माध्यम से कर सकते है महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न तैयार किये गए है

विज्ञान (भौतिक विज्ञान) : अध्याय – 13 “विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव”

Class 10th Objective Question Chapter 13

 

Results

congratulations

#1. प्रतिरोधकों के एक संयोजन में से एक प्रतिरोधक हटा लेने पर कुल प्रतिरोध बढ़ जाता है। यह संयोजित था :

#2. एक कमरे में (60W, 200 V) एवं (40 W, 200V) के दो उपकरण 100V आपूर्ति से जुड़े हैं। कुल / उपयुक्त शक्ति है।

#3. निम्नांकित में कौन-सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत-शक्ति को निरूपित करता है?

#4. वैद्युत प्रतिरोध के कारण चालक में उत्पन्न होता है :

#5. ताँबे की तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुम्बकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात परिवर्तन होता है?

#6. बॉक्स-टाइप सौर कुकर के ऊपरी भाग में काँच का ढक्कन रहता है। इसका कारण है:

#7. किसी विद्युत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र :

#8. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम में बाएँ हाथ की तर्जनी संकेत करती है :

#9. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण (अल्फा-कण) किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है?

#10. विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस सिद्धांत पर कार्य करता है :

#11. बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है?

#12. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी?

#13. विद्युत जनित्र का सिद्धांत आधारित है :

#14. निम्नलिखित में से कौन किसी लंबे विद्युत धारावाही तार के निकट चुंबकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है?

#15. वैद्युत चुंबकीय प्रेरण की परिघटना :

#16. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं :

#17. किसी ac जनित्र तथा de जनित्र में एक मूलभूत अंतर यह है कि

#18. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान :

#19. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है?

#20. विद्युत बल्ब के भीतर :

#21. दी गई वोल्टता के स्रोत से जुड़े किसी चालक में प्रति सेकंड उत्पन्न ऊष्मा होती है।

#22. विद्युत चुम्बक :

#23. विद्युत-धारा उत्पन्न करती है :

#24. पृथ्वी का विभव होता है :

#25. विद्युतं फ्यूज तार में मिश्रण होता है :

#26. विद्युत वाहक बल का मात्रक है

#27. चुम्बकीय क्षेत्र के प्रभाव में विद्युत धारा :

#28. चुम्बकीय बल क्षेत्र का SI मात्रक है

#29. चुम्बक द्वारा धारावाही चालक पर लगाए गए बल की दिशा ज्ञात की जाती है :

#30. डायनेमो का सिद्धान्त आधारित है :

#31. विद्युत मोटर को चलाया जा सकता है

#32. विद्युत मोटर की क्रिया आधारित है :

#33. डायनेमो के द्वारा बदला जाता है.

#34. जब किसी चालक कुंडली की ओर या उससे दूर एक छड़ चुम्बक को लाया जाता है, तो कुंडली में धारा उत्पन्न होती है। यह किस घटना का उदाहरण है।

#35. विद्युत धारा के कारण उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात की जाती है :

#36. प्रेरित धारा को दिशा प्राप्त होती है।

#37. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण उत्पन्न करने के लिए :

#38. किसी कुंडली में प्रेरित विद्युत वाहक बल का मान उसके सम्बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स के परिवर्तन की दर का :

#39. किसी छड़ चुम्बक के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है ?

#40. घरेलू विद्युत परिपथ में उदासीन तार का रंग होता है :

#41. किस युक्ति में विभक्त वलय दिक् परिवर्तन का कार्य करता है ?

#42. एक विद्युत सेल से धारा प्राप्त करने पर इसके सिरों के बीच विभवांतर का मान होता है :

#43. किसी विद्युत धारावाही धातु के तार से एक चुंबकीय क्षेत्र संबंध होता है। तार के चारों ओर क्षेत्र रेखाएँ अनेक संकेंद्री वृत्तों के रूप में होती है, जिनकी दिशा ज्ञात की जाती है :

#44. वह उपकरण जो किसी परिपथ में विद्युत धारा की उपस्थिति संसूचित करता है, उसे कहते है :

#45. माइकल फैराडे थे, एक प्रसिद्ध :

#46. एक प्ररूपी सौर सेल कितना विद्युत विभवान्तर विकसित करती है ?

#47. जब कुंडली की गति की दिशा चुंबकीय क्षेत्र की दिशा के लंबवत् होती है तब कुंडली में उत्पन्न प्रेरित धारा होती है :

#48. ऐसी विद्युत धारा जो समान काल-अंतरालों के पश्चात् अपनी दिशा में परिवर्तन कर लेती है, उसे कहते है :

#49. भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विद्युत धारा की आवृत्ति होती है :

Previous
Finish

Science Magnetic Effects of Electric Current Class 10

कार्बन तथा उसके यौगिक के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10h Science Magnetic Effects of Electric Current vvi objective question इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *