Bihar Board Class 10 Physics Chapter 16 प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन Science Environment Objective Question
Bihar Board Class 10 Physics Chapter 16 प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन Science Environment Objective Question
प्यारें दोस्तों इस पेज पर बिहार बोर्ड मैट्रिक के विज्ञान ( पर्यावरण विज्ञान) का अध्याय “ प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन”” का Live Objective Test दिया गया है आप यहाँ से इस टेस्ट को हल सकते हैं | Prakritik Sansadhano ka Prabandhan Live Test | Prakritik Sansadhano ka Prabandhan Online Test | Mock Test | Online Objective Test |BSEB Matric Science Prakritik Sansadhano ka Prabandhan Online Objective Test |Science VVI Objve Questioectin.
Results
congratulations
#1. निम्नलिखित संसाधनों में से किन्हें संपोषित रूप में से उपयोग करने की आवश्यकता है ?
#2. विश्व में कितने प्रतिशत भाग में जल पाया जाता है ?
#3. निम्न में से सबसे ऊँचा बाँध कौन है ?
#4. गंगा नदी की लम्बाई है –
#5. टिहरी बांध का निर्माण किस प्रदेश में किया गया है ?
#6. उभयलिंगी जन्तु कौन नहीं है ?
#7. प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त किसने दिया है ?
#8. प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे महत्त्वपूर्ण अजैवी संसाधन निम्न में से कौन है ?
#9. 200 सेमी० से अधिक वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्र को कहते हैं –
#10. हिमाचल प्रदेश में स्थानीय सिंचाई की व्यवस्था को किस नाम से जाना जाता था ?
#11. चिपको आन्दोलन के अग्रणी नेता कौन थे ?
#12. जैव निम्नीकरण अपशिष्ट निम्न में से कौन है ?
#13. जैव अनिम्नीकरण अपशिष्ट निम्न में से कौन है ?
#14. जल दिवस कब मनाया जाता है।
#15. कोलिफार्म मनुष्य के शरीर में कहाँ पाया जाता है ?
#16. भारत सरकार ने बाध संरक्षण योजना कब प्रारम्भ की थी ?
#17. निम्न में से कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है ?
#18. यूरो – II का संबंध है :
#19. निम्न में से कौन एक ‘भूमिगत जल’ का उदाहरण है –
#20. निम्न में से कौन एक उभयलिंगी जंतु है ?
#21. कोलिफार्म-
#22. स्वच्छ जल का pH है-
#23. पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
#24. गंगा कार्य योजना किस वर्ष प्रारम्भ हुई थी ?
#25. चिपको आन्दोलन किस वर्ष में प्रारम्भ हुआ ?
#26. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर निर्मित हुआ ?
#27. साल वृक्षों के वन का लगभग 1272 हेक्टेयर क्षेत्र ग्रामीणों द्वारा बहुत । बुरी तरह से निम्नीकृत होने से बचाया गया-
#28. वनों के संरक्षण के लिए निम्न में से किन प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने की आवश्यकता है?
#29. वे पदार्थ जो जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित हो जाते हैं कहलाते हैं-
#30. पर्यावरण को बचाने के लिए तीन प्रकार के R का प्रयोग किया जाता है, वे हैं-
#31. जैव विविधता के विशिष्ट (Hotspots) स्थल क्या कहलाते हैं ?
#32. अमृता देवी बिश्नोई का सम्बन्ध किस वृक्ष के संरक्षण से है।
#33. प्राकृतिक जल मार्ग पर जो डैम कंक्रीट अथवा छोटे कंकड़ से बनाए जाते हैं उन्हें क्या कहते
#34. कोयला तथा पेट्रोलियम परम्परागत ईंधन है जो किसके परिवर्तन के कारण उत्पन्न हुए है ?
#35. निम्नलिखित में से प्राकृतिक संसाधन कौन हैं-
दोस्तों अगर आप कक्षा दसवीं के छात्र हैं और विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न ( 10th class science objective question answer in हिंदी ) को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर क्लास 10th का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन ( 10th class science objective question answer in hindi pdf डाउनलोड ) मिल जाएगा जो प्राकृतिक संसाधन एवं प्रबंधन पाठ का है यह प्रश्न आपके मैट्रिक परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए इस प्रश्न को जरूर पढ़ें धन्यवाद..