jharkhand gk question answer in hindi
jharkhand gk question answer in hindi
01. झारखण्ड की लगभग कितने प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है ?
(A) 80%
(B) 74%
(C) 93%
(D) 85%
02. दोन क्या है ?
(A) उच्च भूमि की मिट्टी
(B) निम्न भूमि की मिट्टी
(C) गहरा तालाब
(D) वन
03. खिनसी किसे कहते हैं ?
(A) निम्न भूमि की मिट्टी
(B) उच्च भूमि की मिट्टी
(C) गहरा तालाब
(D) वन
04. पकुआ क्या है ?
(A) गहरा तालाब
(B) निम्न भूमि की मिट्टी
(C) उच्च भूमि की मिट्टी
(D) वन
05. नगरा क्या है ?
(A) निम्न भूमि की मिट्टी
(B) वन
(C) उच्च भूमि की मिट्टी
(D) जनजातियों का एक नृत्य
06. झारखण्ड की मुख्य मृदा कौनसी है ?
(A) काली मिट्टी
(B) पीली मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) दोमट मिट्टी
07. पलामू में किस प्रकार की मिट्टी ज्यादा पाई जाती है ?
(A) काली मिट्टी
(B) पीली मिट्टी
(C) दोमट मिट्टी
(D) लैटराइट मिट्टी
08. झारखण्ड में काली मिट्टी कहाँ पाई जाती है ?
(A) राजमहल ट्रैप
(B) पलामू
(C) हजारीबाग
(D) छोटा नागपुर पाटे प्रदेश
09. काली मिट्टी कैसे शैलों से बनती है ?
(A) बैसाल्ट
(B) अवसादी
(C) आरकीयन
(D) कडप्पा
10. फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट- 2015 के अनुसार झारखण्ड में कितने वन क्षेत्र के क्षेत्रफल की बढ़ोतरी हुई है ?
(A) 246 वर्ग किमी
(B) 340 वर्ग किमी
(C) 496 वर्ग किमी
(D) 816 वर्ग किमी
11. वर्ष 2016-17 के अंत तक झारखण्ड में रेल लाइनों की कुल लम्बाई कितनी थी ?
(A) 3224 किमी
(B) 4184 किमी
(C) 2102 किमी
(D) 2,455 किमी
12. झारखण्ड सरकार ने सितम्बर 2015 में पर्यटन का ब्रैण्ड एम्बेसडर किसे बनाया है ?
(A) महेन्द्र सिंह धोनी
(B) जैकी श्राफ
(C) सानिया मिर्जा
(D) सायना नेहवाल
13. झारखण्ड की 80 प्रतिशत जनता को सस्ती दर पर अनाज उपलब्धि को सुनिश्चित करने हेतु किस तिथि को ‘खाद्य सुरक्षा अधिनियम’ लागू किया गया है ?
(A) 25 अगस्त, 2015
(B) 25 सितम्बर, 2015
(C) 25 अक्टूबर, 2015
(D) 25 नवम्बर, 2015
14. झारखण्ड का कौनसा गाँव जल संरक्षण के लिहाज से देश का आदर्श गाँव बना है, जिसे ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्कॉच स्मार्ट गवर्नेन्स पुरस्कार 2015 के लिए चयनित किया ?
(A) सुनुआबेड़ा गाँव (अनगड़ा प्रखण्ड,राँची)
(B) खूँटी
(C) साहेबगंज
(D) पाकुड़
15. झारखण्ड के किस जिले में उच्च न्यायालय की पीठ स्थापित होगी ?
(A) जमशेदपुर
(B) हजारीबाग
(C) गोड्डा
(D) दुमका
16. झारखण्ड में किस वृक्ष की बहुलता है ?
(A) साल (सखुआ)
(B) महुआ
(C) आम
(D) शीशम
17. झारखण्ड सरकार ने पत्ता प्लेट को बढ़ावा देने और राज्य में पत्ता प्लेट निर्माण में लगे गरीब, आदिवासियों को रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से राज्य में थर्मोकॉल की प्लेटों की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगा दिया है
(A) 16 मार्च, 2015 से
(B) 18 अप्रैल, 2015 से
(C) 16 मई, 2015 से
(D) 19 जून, 2015 से
18. वर्ष 2015-16 में झारखण्ड की कुल भूमि का कितना प्रतिशत शुद्ध कृषि योग्य क्षेत्र है ?
(A) 21-8%
(B) 26.6%
(C) 47.67%
(D) 30.9%
19. सर्वाधिक बंजर भूमि झारखण्ड के किन जिलों में है ?
(A) हजारीबाग
(B) राँची
(C) पलामू
(D) चतरा
20. झारखण्ड की मुख्य फसल क्या है ?
(A) गेहूँ
(B) धान
(C) चना
(D) मक्का
21. झारखण्ड की मुख्य फसल शुद्ध कृषि क्षेत्र के लगभग कितने प्रतिशत पर उगायी जाती है ?
(A) 55%
(B) 60%
(C) 70%
(D) 70%
22. झारखण्ड में धान की कुल कितने प्रतिशत फसल उगायी जाती है ?
(A) 4%
(B) 3%
(C) 2%
(D) 5%
23. अरहर एवं चना का मुख्य उत्पादक जिला कौनसा है ?
(A) पलामू
(B) राँची
(C) चतरा
(D) बोकारो
24. अरहर का मुख्य उत्पादक जिला कौनसा है ?
(A) चतरा
(C) पलामू
(C) दुमका
(D) हजारीबाग
25. दलहन का मुख्य उत्पादक जिला कौनसा है ?
(A) दुमका
(B) राँची
(C) पलामू
(D) हजारीबाग
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here